IPL 2023 MI vs SRH: एमआई के टॉप फिनिशर बनना चाहते हैं तिलक वर्मा, टीम इंडिया के भी हैं भविष्य | IPL 2023 MI vs SRH Match in Hindi: Tilak Varma wants to be a top finisher for Mumbai Indians

MI vs SRH Match in Hindi: तिलक वर्मा की ये पारी तब आई तब ईशान और ग्रीन की बैटिंग स्ट्राइक रेट में धीमी पड़ने लगी थी। वर्मा की चार छक्कों की पारी के बाद मोमेंटम ऐसा बदला कि ग्रीन ने भी ताबड़तोड़ फिनिश कर डाली।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
in
Hindi:
मुंबई
इंडियंस
टीम
के
लिए
तिलक
वर्मा
इस
सीजन
में
भी
वही
काम
कर
रहे
हैं
जहां
से
उन्होंने
पिछले
सीजन
को
खत्म
किया
था।
तिलक
ने
2022
सीजन
में
अपनी
टीम
के
लिए
36.09
की
औसत
और
131.02
की
स्ट्राइक
रेट
के
साथ
397
रन
बनाए
थे।
एक
युवा
आमतौर
पर
जब
किसी
सीजन
में
अच्छा
करता
है
तो
बाकी
टीमें
अगले
सीजन
के
लिए
उसको
पढ़ना
शुरू
कर
देती
है।
ऐसे
में
नया
सीजन
किसी
भी
बेहतर
प्रदर्शन
करने
वाले
खिलाड़ी
के
लिए
ज्यादा
बड़ी
चुनौती
होता
है।
तिलक
वर्मा
ने
इस
चुनौती
को
स्वीकार
किया
बल्कि
पहले
से
भी
बेहतरीन
प्रदर्शन
करके
अपने
आप
को
अगले
लेवल
का
खिलाड़ी
बता
दिया
है।
निश्चित
तौर
पर
वे
अब
भारतीय
क्रिकेट
का
भी
एक
भविष्य
है।
Recommended
Video

IPL
2023:
Rohit
Sharma
को
Tilak
Verma
ने
बताया
बचपन
का
सपना
तो
हंसने
लगे
कप्तान
|
वनइंडिया
हिंदी
तिलक
ने
आज
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
खिलाफ
हुए
मुकाबले
में
17
गेंदों
पर
37
रनों
की
तूफानी
पारी
खेली
जिसमें
4
छक्के
लगाए।
आईपीएल
2023
में
अब
तक
अपनी
टीम
के
लिए
53.5
के
औसत
और
158.5
के
स्ट्राइक
रेट
से
214
रन
बना
चुके
हैं।
उनसे
ज्यादा
कंसिस्टेंसी
अभी
तक
एमआई
के
किसी
और
खिलाड़ी
नहीं
दिखाई
है।
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
ने
इस
मुकाबले
में
पहले
बल्लेबाजी
करने
के
बाद
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
192
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
किया
है।
तिलक
ने
अपनी
पारी
के
बाद
कहा,
“मुझे
लगता
है
यह
गेंदबाजी
करने
के
लिए
बढ़िया
विकेट
है।
हमारे
पास
एक
बढ़िया
टोटल
है।”
SRH
vs
MI:
ग्रीन
ने
खेली
पैसा
वसूल
पारी,
तिलक
वर्मा
का
जलवा
बरकरार,
मुंबई
ने
बनाए
192
रन
मुंबई
ने
एक
समय
अपनी
पारी
धीमी
कर
दी
थी।
उस
समय
स्पिनर
बॉलिंग
कर
रहे
थे।
इस
पर
तिलक
ने
कहा,
“स्पिनरों
के
लिए
गेंद
पर
पकड़
बन
रही
है।
तो
हमारी
सोच
रही
थी
कि
हम
स्पिनरों
को
आराम
से
खेलेंगे
और
तेज
गेंदबाजों
के
खिलाफ
रन
बनाएंगे।”
आपको
बता
दें
मुंबई
इंडियंस
की
टीम
ने
वाशिंगटन
सुंदर
और
मयंक
मारकंडे
पर
संभलकर
बल्लेबाजी
की
और
ज्यादा
और
इन
दोनों
पर
ज्यादा
रन
नहीं
बनाए
लेकिन
कोई
विकेट
भी
नहीं
गंवाया।
तिलक
वर्मा
ने
ओवर
द
विकेट
के
अपने
फेवरेट
शॉट
के
बारे
में
बात
करते
हुए
बताया
कि
गेंद
बल्ले
पर
एकदम
बीच
में
लगी
और
मैंने
शॉट
को
खूब
इंजॉय
किया।
वर्मा
ने
आगे
कहा,
“मैं
बस
एमआई
के
लिए
गेम
फिनिश
करने
की
कोशिश
करना
चाहता
हूं
और
मैं
यही
सोच
रहा
हूं।
जब
भी
मैं
बल्लेबाजी
के
लिए
जाऊं,
कैसी
भी
परिस्थितियां
हों,
मैं
केवल
टीम
की
मदद
करने
के
लिए
सोचता
हूं।
अभी
तक
चीजें
अच्छी
गई
है
तो
मुझे
खुशी
है।”
English summary
IPL 2023 MI vs SRH Match in Hindi: Tilak Varma wants to be a top finisher for Mumbai Indians
Source link