Online fraud with a youth in Sagar | सागर में युवक से ऑनलाइन धोखाधड़ी: केवाईसी कराने आया मैसेज; लिंक क्लिक करते ही खाते से निकले 1.72 लाख – Sagar News

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में युवक के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक के मोबाइल नंबर पर केवाईसी कराने के लिए एक मैसेज आया। जैसे ही उसने मैसेज पर क्लिक किया तो उसके बैंक खाते से ठग ने 1.72 लाख रुपए निकाल लिए। धोखाधड़ी होने पर युवक ने
.
शिकायतकर्ता दिनकर जैन ने बताया कि 12 अक्टूबर को मोबाइल पर वॉट्सऐप पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लिखे मोबाइल नंबर से KYC करने का मैसेज आया। नीचे एक फाइल आई। उक्त फाइल को मैंने क्लिक कर खोला तो अंदर एक लिंक खुली। जिस पर मैंने क्लिक किया तो एक एप डाउनलोड हो गया। जिसमें मैंने डेबिट कार्ड की जानकारी भर दी।
उसके बाद डेबिट कार्ड का पिन भर दिया। इतना करने के बाद मेरे बैंक खाते से 1 लाख 72 हजार रुपए कट गए। बैंक खाते से पैसे निकलने का मैसेज मिलने पर धोखाधड़ी सामने आई। जिसके बाद दिनकर जैन ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
Source link