मध्यप्रदेश

Resolve CM Helpline complaints before October 20 | 20 अक्टूबर से पहले निपटाएं सीएम हेल्प लाइन की शिकायतें: सतना कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश; खराब हो चुकी सड़कों को दुरुस्त करने कहा – Satna News

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों पर फोकस कर 20 अक्टूबर से पहले-पहले निराकरण करने के आदेश दिए हैं। सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल मीटिंग के दौरान विभागीय कामकाज की समीक्षा के साथ ही सीएम हेल्प लाइन के प्रकरण

.

कलेक्टर ने कहा कि जिले में इस सप्ताह 14172 शिकायतें लंबित हैं, यह बहुत बड़ी संख्या है। वर्तमान में सतना का रैंक 12वें स्थान पर है। आगामी 20 अक्टूबर को ग्रेडिंग होगी। सभी विभाग अपने यहां लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें ताकि ग्रेडिंग के अंतिम समय तक जिले का स्थान ऊपर बना रहे।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाला समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 28 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के आखिरी सोमवार को नियमित रूप से होगा।

कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई मीटिंग में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

दीपावली मेले की समय से करें तैयारी कलेक्टर ने दीपावली पर चित्रकूट में लगने वाले 5 दिवसीय मेले की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि मेले के दौरान 25-30 लाख लोग चित्रकूट आते हैं। सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं पूरी कर लें। श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयारियां दुरुस्त रखें। दीपावली मेले में जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वे सभी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहें।

दुरुस्त कराएं सड़कें – कलेक्टर ने सड़क निर्माण से संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि बरसात खत्म होने के बाद सभी अपने विभाग की सड़कों की मरम्मत कर सड़कें दुरुस्त कराएं। राजस्व अधिकारी नक्शा विहीन ग्रामों के नक्शा बनाने के कार्य पर फोकस करें। अभी तक 893 गांवों में से 631 गांवों की ट्रूथिंग हुई है। शेष गांवों की शीघ्र पूर्ण करायें। एमपीएसईडीसी ने 218 नक्शे प्रदाय किए हैं। उन्होंने कहा कि उपार्जन के लिए पंजीकृत किसानों के सत्यापन की गति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने जल जीवन मिशन, खाद्यान्न वितरण एवं खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा भी की।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!