अजब गजब

3 लाख से शुरू किया गजब का बिजनेस, उधार के पैसों ने ऐसे बदली जुलफिकार की जिंदगी

धाराशिव: बिजनेस करने का निर्णय लेते समय अक्सर लोगों के न में ये सवाल जरूर आता है कि पता नहीं बिजनेस चलेगा या नहीं. कहीं भारी नुकसान तो नहीं उठाना पड़ेगा. ये बातें सोचकर अक्सर लोग अपने पैड़ पीछे खींच लेते हैं. हालाँकि, कुछ लोग इसका भी रास्ता निकाल लेते हैं और अपने बिज़नेस को सफल बनाते हैं. आज हम ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं. इस शख्स ने दोस्तों से पैसे उधार लेकर पापड़ बिजनेस के लिए तीन लाख रुपये लगाए. अब वे प्रति माह 8 से 10 लाख रुपये का कारोबार कर रहे हैं.

धाराशिव जिले के परंदा कस्बे के जुल्फिकार काजी ने 2021 में पापड़ का कारोबार शुरू किया. उन्होंने शुरुआत में इसके लिए 3 लाख रुपये का निवेश किया. यह 3 लाख रुपये जुटाने में उनके दोस्तों ने मदद की और पापड़ उद्योग शुरू किया.

कठिनाईयों का सामना कर शुरू किया बिजनेस
शुरुआत में उन्हें कच्चा माल खरीदने से लेकर पापड़ बनाने और बेचने तक कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने इन सभी मुश्किलों को पार कर लिया. बिजनेस की बारीकियों को समझा और फिर से दो लाख रुपये का निवेश किया. हालांकि, व्यवसाय में तालमेल नहीं था, क्योंकि कच्चा माल खरीदने से लेकर बेचने तक की लागत बढ़ती जा रही थी, व्यवसाय घाटे में चल रहा था.

बिजनेस बंद करने का बना लिया था विचार
इसलिए काजी के मन में इस बिजनेस को बंद करने का विचार आया. हालांकि, एक बार फिर उन्होंने व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया और पापड़ रेसिपी को फिर से बनाया और फिर से गुणवत्ता वाले पापड़ का उत्पादन किया और अब उनके पास रोजाना 180 महिलाएं पापड़ बनाने का काम करती हैं और उन सभी महिलाओं को कीर्ति पापड़ उद्योग के माध्यम से रोजगार मिल रहा है.

बिजनेस के लिए दोस्तों ने की थी मदद
कभी दोस्तों से पैसे उधार लेकर शुरू किया गया बिजनेस लड़खड़ा गया. हालाँकि, फिर से प्रयास करके, काज़ी ने उस व्यवसाय को स्थिर कर दिया है. अब उन्हें 8 से 10 लाख रुपए का मासिक टर्नओवर मिल रहा है. जुल्फिकार काजी ने लोकल 18 को बताया कि इससे उन्हें अच्छी आर्थिक आमदनी हो रही है.

Tags: Business ideas, Food business, Local18, Maharashtra big news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!