‘Gaurav Samman Sammelan’ of National Teli Sahu Federation | राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन का ‘गौरव सम्मान समारोह’: 10वीं-12वीं और प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित – Bhopal News

राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश के तत्वावधान में ‘गौरव सम्मान समारोह’ भोपाल के साकेत नगर स्थित परमार धर्मशाला में रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के मेधावी विद्यार्थियों को 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गय
.
कार्यक्रम में 10वीं-12वीं एमपी बोर्ड, सीबीएसई,आईसीएससी में 70 प्रतिशत से अधिक अंक और प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एमपीएससी, यूपीएससी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया था। इस मौके पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मंजू साहू, मध्य प्रदेश अध्यक्ष अशोक साहू, राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष किशोर साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष चंदन साहू, जे.एल. गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता सहित अतिथि के रूप मे त्रिवेणी प्रसाद साहू राष्ट्रीय महामंत्री ने शिरकत की l

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सभी के साथ अपने अनुभव साझा किए। अतिथियों के उद्बोधन के बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम के अंत में समाज के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से बाबूलाल साहू प्रदेश महामंत्री, भोलानाथ साहू प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, योगेश साहू, राजेश साहू “कर्मा”, राजेश साहू (शिक्षक), प्रेम नारायण साहू, डॉ. भानु साहू, शोभा साहू, ज्योति साहू, हेमलता साहू एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, सम्मान पत्र और हार पहना कर सम्मानित किया गया l
Source link