‘हरियाणा वाली गलती…’ मल्लिकार्जुन खड़गे के घर महाराष्ट्र चुनाव पर मंथन, जानें बंद कमरे में क्या हुई बात

‘हरियाणा वाली गलती महाराष्ट्र में नहीं दोहरानी है, जहां कांग्रेस आपसी कलह की वजह से जीतता हुआ चुनाव हार गई.’ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को यह साफ निर्देश दिए गए. इस बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद थे, जो हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मिली हार को लेकर पार्टी नेताओं से नाराज बताए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को यह निर्देश इसलिए दिए गए, क्योंकि पार्टी को लगता है कि अगर हरियाणा जैसी गलतियां नहीं दोहराई गईं तो वह राज्य के आगामी चुनाव में जीत हासिल कर सकती है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि हरियाणा में हुड्डा और कुमारी सैलजा और उनके समर्थकों के बीच लगातार चल रही तकरार ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया. इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री (सीएम) पद के लिए कई दावेदारों ने भी पार्टी को असंगठित दिखाया.
यह भी पढ़ें- अजित पवार छोड़कर जाएंगे महायुति या दबाव बनाने की रणनीति? एनसीपी नेताओं के बयान कुछ और दे रहे इशारा
इसके उलट बीजेपी नायब सिंह सैनी को कांग्रेस द्वारा ‘कमजोर सीएम’ कहे जाने के बावजूद, ज्यादा कंट्रोल में दिखी. महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं को यह बात भी बताई गई. उन्हें कहा गया कि कोई भी सार्वजनिक बयान न दे और न ही इस बारे में बात करे कि सीएम कौन होना चाहिए. उन्होंने साफ संदेश दिया गया, ‘यह तय करना केंद्रीय नेतृत्व का काम है.’
कांग्रेस नेताओं से कहा गया कि वे टिकट बंटवारे या उन सीटों पर कोई सार्वजनिक बयान न दें जो कांग्रेस चाहती है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) देने से हिचकिचा रही है.
दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेताओं को मैदान में उतरकर काम करने और यह बात लोगों तक पहुंचाने को कहा गया है कि एकनाथ शिंदे सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती है और कानून व्यवस्था चरमरा गई है. यह भी तय किया गया है कि गांधी और खड़गे राज्य के मामलों को सूक्ष्मता से देखेंगे. यह एक ऐसा चुनाव है जिसे पार्टी हार नहीं सकती या हरियाणा की तरह जाने नहीं दे सकती.
Tags: Congress, Maharashtra election 2024
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 20:58 IST
Source link