देश/विदेश

बैंक खाते में अचानक से आ गए 16 लाख, मैसेज देखते ही शख्स का खिल गया चेहरा, फिर अब क्यों हो रहा पछतावा

क्या आपके भी बैंक अकाउंट में गलती से मोटी रकम आई है. कई बार गलती से वह रकम आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती है, जिसे बैंक थोड़ी देर गलती सुधारते हुए वापस ले लेता है. हालांकि कई लोग चलाकी दिखाते हुए यह पैसे झट से निकाल लेते हैं और वापस लौटाने का नाम नहीं लेते. सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय नागरिक ने भी कुछ ऐसा ही किया, जो कि उस पर खासा भारी पड़ गया.

सिंगापुर की अदालत ने इस 47 वर्षीय भारतीय नागरिक को 9 हफ्ते जेल की सजा सुनाई है. इस शख्स का नाम पेरियासामी मथियाझगन है, जिसके बैंक अकाउंट में गलती से 25,000 सिंगापुर डॉलर यानी लगभग 16 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए. उसे पता था कि यह पैसे उसके नहीं हैं, लेकिन इसके बावजदू उसने इसे वापस नहीं किया. पेरियासामी मथियाझगन ने अदालत में पैसों की हेराफेरी का जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि उसने इस पैसे से अपने कर्ज चुकाया और इसका कुछ हिस्सा भारत में अपने परिवार को भेज दिया था.

पेरियासामी ने 2021 से 2022 तक एक प्लंबिंग और इंजीनियरिंग फर्म के लिए काम किया. उनकी कानूनी परेशानियां 6 अप्रैल, 2023 को शुरू हुईं, जब फर्म के एक मैनेजर ने उनके बैंक खाते में 25,000 सिंगापुर डॉलर ट्रांसफर कर दिए, जिसे उन्होंने कंपनी का खाता समझा था. इस मामले में सरकारी वकील ने कोर्ट को बताया कि महिला ने कंपनी से पर्सनल लोन लिया था और वह इसे चुकाना चाहती थी. उन्होंने बताया कि ‘उस महिला को गलती से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए थे. हालांकि उसे कंपनी के डायरेक्टर ने उसी दिन बता दिया कि वह खाता कंपनी का नहीं है और कंपनी को पैसे नहीं मिले हैं.

इसके बाद महिला ने पेरियासामी के बैंक को गलत ट्रांसफर के बारे में बताया और पैसे वापस करने को कहा. 10 अप्रैल, 2023 को बैंक ने उन्हें एक पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि महिला ने नकदी वापस करने का अनुरोध किया है, लेकिन पेरियासामी नहीं तैयार हुआ. फिर उसने 23 मई को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

जांच से पता चला कि पेरियासामी को उस महीने की शुरुआत में पता चल गया था कि पैसे उसके बैंक खाते में जमा हो गए थे. एसपीओ ने कहा कि पेरियासामी को इतनी बड़ी नकदी मिलने की उम्मीद नहीं थी और वह जानता था कि ये पैसे उसकी नहीं हैं. इसके बावजूद उसने 11 और 12 मई को चार अलग-अलग लेन-देन में 25,000 सिंगापुर डॉलर को दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया.

Tags: Bank account, Singapore News, World news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!