सुपर ओवर में तबाही मचाने वाले Logan van Beek ने कभी बास्केटबॉल में किया था कमाल, अब नीदरलैंड को दिलाई जीत | know about logan van beek who helped Netherlands for beat West Indies

Cricket
oi-Sohit Kumar
ICC
World
Cup
Qualifiers
2023:
क्रिकेट
में
कई
बार
कुछ
ऐसे
पल
देखने
को
मिल
जाते
हैं,
जिनपर
यकीन
करना
मुश्किल
हो
जाता
है।
नीदरलैंड
ने
सोमवार
को
आईसीसी
विश्व
कप
2023
क्वालीफायर
के
ग्रुप
ए
मैच
में
वेस्टइंडीज
को
हरा
दिया।
इस
दौरान
नीदरलैंड
के
स्टार
ऑलराउंडर
लोगन
वैन
बीक
ने
हरारे
के
मैदान
पर
जो
प्रदर्शन
किया
उसकी
जितनी
प्रशंसा
की
जाए
कम
है।
दरअसल,
नीदरलैंड
और
वेस्टइंडीज
का
ये
मुकाबला
सुपर
ओवर
तक
पहुंच
गया,
जहां
एक
अकेले
वैन
बीक
ने
वेस्टइंडीज
के
खिलाड़ियों
के
पसीने
छुड़ा
दिए।
हरफनमौला
ऑलराउंडर
ने
विस्फोटक
बल्लेबाजी
करते
हुए
छह
गेंदों
में
30
रन
बना
डाले।
इसके
बाद
बीक
ने
गेंद
से
शानदारी
प्रदर्शन
करते
हुए
सुपर
ओवर
में
कैरेबियाई
बल्लेबाजों
को
सिर्फ
आठ
रन
पर
रोक
दिया।

हरारे
के
ताकाशिंगा
स्पोर्ट्स
क्लब
में
खेले
गए
इस
मैच
में
वेस्टइंडीज
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
6
विकेट
के
नुकसान
पर
374
रन
का
स्कोर
बनाया,
जिसमें
निकोलस
पूरन
ने
65
गेंदों
पर
नाबाद
104
रन
बनाए।
ब्रैंडन
किंग
ने
81
में
से
76
रन
बनाए,
जबकि
जॉनसन
चार्ल्स
ने
55
में
से
54
रन
जोड़े।
बल्लेबाजी
करने
आए
नीदरलैंड
के
खिलाड़ियों
ने
अपने
प्रदर्शन
से
सभी
को
हैरान
कर
दिया।
तेजा
निदामानुरु
ने
76
गेंद
में
शानदार
111
रन
बनाए
और
उन्हें
कप्तान
स्कॉट
एडवर्ड्स
का
अच्छा
समर्थन
मिला,
जिन्होंने
47
में
से
67
रन
बनाए,
यूरोपीय
टीम
ने
374
रन
के
लक्ष्य
तक
पहुंचकर
मैच
टाई
करा
दिया।
क्रिकेट
के
इतिहास
का
सबसे
बड़ा
सुपर
ओवर
लोगन
वैन
बीक
को
सुपर
ओवर
में
बल्लेबाजी
करने
की
जिम्मेदारी
दी
गई,
जोकि
ऑलराउंडर
जेसन
होल्डर
के
खिलाफ
पूरी
तरह
से
आक्रामक
नजर
आए।
नीदरलैंड
के
लिए
सुपर
ओवर
की
छह
गेंदों
में
से
पहले
गेंद
पर
वैन
बीक
ने
आते
शानदार
चौका
जड़
दिया।
उन्होंने
दूसरी
गेंद
पर
छक्का,
तीसरी
पर
फिर
से
चौका,
चौथी
गेंद
पर
एक
और
छक्का
लगा
दिया।
इस
समय
जो
बल्लेबाजी
हो
रही
थी,
पूरा
स्टेडिमय
शोर
से
गूंज
उठा
था,
नीदरलैंड
के
फैंस
को
जीत
की
उम्मीद
नजर
आने
लगी
थी,
हालांकि,
अभी
दो
गेंद
और
बाकी
थीं,
लोगन
वैन
बीक
ने
जेसन
होल्डर
की
पांचवीं
गेंद
पर
एक
बार
फिर
छक्का
जड़
दिया
और
आखिरी
गेंद
का
समापन
चौके
के
साथ
किया।
सुपर
ओवर
का
अंत
उन्होंने
एक
ओवर
में
30
रन
बनाकर
किया।
अब
वेस्टइंडीज
को
जीत
के
लिए
31
रन
बनाने
थे।
बल्लेबाजी
से
नीदरलैंड
के
गेंदबाजों
की
हालत
खराब
करने
के
बाद
लोगान
वैन
बीक
अब
सुपर
ओवर
के
लिए
गेंदबाजी
करने
उतरे,
यहां
भी
उन्होंने
अपनी
जादुई
गेंदबाजी
से
कमाल
कर
दिया।
उनके
ओवर
में
एक
छक्का
और
दो
सिंगल
निकलने
के
बाद
गेंदबाज
ने
जॉनसन
चार्ल्स
और
जेसन
होल्डर
को
आउट
करके
नीदरलैंड
को
जीत
दिलाई।
लोगन
वैन
बीक
अपने
क्रिकेट
करियर
की
शुरुआत
2010
में
अंडर-19
क्रिकेट
विश्व
कप
के
साथ
की।
जहां
उन्होंने
न्यूजीलैंड
का
प्रतिनिधित्व
किया।
उनकी
प्रतिभा
तब
और
चमक
उठी
जब
उन्होंने
पॉइंट
गार्ड
के
रूप
में
अपनी
बास्केटबॉल
प्रतिभा
का
प्रदर्शन
किया
और
2009
FIBA
अंडर-19
विश्व
चैम्पियनशिप
में
न्यूजीलैंड
का
प्रतिनिधित्व
किया।
साल
2012
में
वैन
बीक
ने
प्रतिष्ठित
ईसीबी-40
टूर्नामेंट
में
नीदरलैंड
के
लिए
क्रिकेट
में
डेब्यू
किया।
हालांकि,
आईसीसी
नियमों
के
कारण
उन्हें
शुरुआत
में
एक
विदेशी
खिलाड़ी
के
रूप
में
खेलना
पड़ा,
आखिर
में
उन्हें
उनके
धैर्य
का
फल
मिला,
क्योंकि
तीन
साल
बाद
वह
नीदरलैंड
के
लिए
स्थानीय
खिलाड़ी
के
रूप
में
योग्य
बन
गए,
जो
उनके
करियर
में
एक
महत्वपूर्ण
मोड़
था।
वैन
बीक
ने
मैच
के
बाद
कहा
कि,
‘मैं
अभी
भी
डच
हूं,
अभी
भी
वेस्ट
इंडियन
हूं
और
अभी
भी
कीवी
हूं।
मेरे
पास
पासपोर्ट
और
विरासत
का
मिश्रण
है
और
हां,
वेस्ट
इंडीज
के
खिलाफ
ऐसा
करना
खास
है।’
32
वर्षीय
खिलाड़ी
क्राइस्टचर्च,
न्यूजीलैंड
में
पले-बढ़े
हैं।
वैन
बीक
के
दादा-दादी
1950
के
दशक
के
दौरान
नीदरलैंड
से
न्यूजीलैंड
चले
गए
थे।
English summary
know about logan van beek who helped Netherlands for beat West Indies
Source link