सड़क पर चली जा रही थी लड़की, तभी पीछे से शख्स ने दे दिया धक्का, पलटी तो किया ऐसा काम!

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए ट्रेंड चलते हैं. लोग इन्हें फॉलो भी करते हैं. इनमें से कुछ ट्रेंड शानदार होते हैं, तो कई जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. आजकल ऐसा ही एक ट्रेंड अनजान लोगों को धक्का देकर उनका फोटो खींचने का चल रहा है. इस ट्रेंड को फॉलो करने वाला शख्स किसी अनजान लड़के या लड़की को धक्का दे देता है. वो जैसे पलटती है या पलटता है, तो उसकी तस्वीरें कैद कर लेता है. आज हम आपको इसी ट्रेंड से जुड़ा एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की चुपचाप मोबाइल देखती हुई सड़क के किनारे से चली जा रही है. अचानक एक लड़का दौड़ता हुआ आता है और उसे जोर से धक्का दे देता है.
शख्स जैसे ही लड़की को जोर से धक्का देता है, वो गिरते-गिरते बचती है. फिर वो पीछे पलटकर देखती है कि आखिर हुआ क्या? तभी धक्का देने वाला शख्स उसकी तस्वीर को कैप्चर कर लेता है. धक्का देने वाला शख्स एक फोटोग्राफर है, जिसका नाम आदिल सई (Adel Sai) है, जबकि चीन की रहने वाली इस लड़की का नाम सुशी है. सुशी फिलहाल फ्रांस में रहती है, जहां पर ये हादसा हुआ. हालांकि, धक्का देकर फोटो खींचने के बाद शख्स ने बड़ी मासूमियत से अपने कैमरे में लड़की का फोटो खोलकर उसे दे दिया. फिर डरते-डरते वो वापस जाने लगा. तभी सुशी ने अपनी फोटो देखी और खुशी से मुस्कुरा उठी. इसके बाद वो फोटोग्राफर आदिल की ओर जाने लगी.