अजब गजब
संजय जूता-चप्पल से करते हैं तगड़ी कमाई, दूसरों को भी दे रहे रोजगार

Success Story: बस्ती जिला के रहने वाले संजय रोजगार की तालाश में पलायन करने के बजाए यहीं जूते-चप्पल की दुकान खोल ली. इनके जूते-चप्पल का आम से लेकर खास तक दीवाने हैं. अपनी मेहनते से एक से दो दुकान कर ली है. हर माह 45 से 50 हजार तक की कमाई कर लेते हैं. एग्जीबिशन में स्टॉल लगाने के लिए संजय को आमंत्रित भी किया जाता है.
Source link