इटारसी में चेन पुलिंग के शक में महिला को उतारा, खंडवा में फोन पर हो सकीं बेटे से बात | Woman arrested on suspicion of chain pulling in Itarsi, could talk to son on phone in Khandwa

खंडवा16 मिनट पहले
रेलवे पुलिस की गलती का खामियाजा एक मां और उसके मासूम बेटे को भुगतना पड़ गया। इटारसी जंक्शन पर आरपीएफ ने चेन पुलिंग के शक में एक महिला को उतार लिया, जबकि चेन पुलिस तो किसी ओर ने की। ऐसे में महिला का 5 साल का बेटा ट्रेन में ही छूट गया और ट्रेन निकल ली। गनीमत रही कि, उसी बोगी में महिला के रिश्तेदार भी सवार थे। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वह उसके पास पहुंचे और संभाला। इस बीच रेलवे कंट्रोल रुम ने खंडवा आरपीएफ को सूचना दे दी कि, बच्चे को खंडवा स्टेशन पर उतार लिया जाए।
इधर, कामायनी एक्सप्रेस जैसे ही खंडवा स्टेशन पर पहुंची तो आरपीएफ जवान ट्रेन में चढ़ गए। उस बच्चे के पास पहुंचे, जो कि अपनी मां से बिछड़ गया था। वर्दी में जवान को देखकर मासूम डर गया। पुलिस उससे पूछताछ करने लगी, तभी पास खड़े रिश्तेदार महिला ने कहा कि, हम उसके साथ है। इधर, आरपीएफ जवान ने इटारसी में बैठी मां से फोन पर मासूम की बात कराई। मां डॉली ने कहा कि, बेटे के साथ उसके रिश्तेदार है। इसलिए आरपीएफ पुलिस उसे उतारे नहीं। वह सकुशल अपने घर चला जाएगा। जिसके बाद अगली ट्रेन में मां को बैठाया गया। मासूम को अपने रिश्तेदार के साथ सफर करना पड़ा।
Source link