Volunteers conducted cleanliness and tree plantation campaign in Betul | बैतूल में स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान: 150 लोगों ने की ताप्ती घाट की सफाई, 51 पेड़ लगाए – Betul News

बैतूल के खेड़ी ताप्ती घाट पर सोमवार को स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ताप्ती समग्र फाउंडेशन के स्वयंसेवियों ने घाट पर फैली गंदगी को साफ किया। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर भी शामिल हुए।
.
मोहन नागर ने कहा कि “मां ताप्ती को स्वच्छ और साफ रखना हम सभी का कर्तव्य है। वर्तमान में मां का अस्तित्व खतरे में है और इसके संरक्षण के लिए हमे एकजुट होकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर मोहन नागर ने वहां मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
सफाई-वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा ताप्ती समग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव माकोड़े ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य मां ताप्ती के पौराणिक स्थल को संरक्षित और स्वच्छ रखना है। उन्होंने कहा कि घाटों की सफाई और वृक्षारोपण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।
बैतूल के खेड़ी ताप्ती घाट पर सफाई और वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।
150 लोगों ने लिया अभियान में हिस्सा इस दौरान घाटों और जल स्रोतों के पास 100 से ज्यादा कूड़ा दानों में कचरा इकट्ठा किया गया। ये अभियान मंदिर परिसर और नदी घाट के पास के क्षेत्रों में चलाया गया। इसमें लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लिया। बता दें कि ताप्ती तट पर 51 बरगद, पीपल और बेल के वृक्षों का रोपण भी किया गया।

अभियान में 150 स्वयंसेवियों ने भाग लिया।
अभियान में दिनेश महस्की, हर्षवर्धन धोटे, सुनील कुबड़े, सुभाष देशमुख, मुन्ना मानकर, विजय बारस्कर, सुरेंद्र धोटे, भूषण देशमुख, गौरव माकोड़े, सुधीर पाटनकर, दुपेंद्र झरबड़े, उमेश, सचिन बोहरपी, सूरज, दुर्गेश, सुमित, आशीष देशमुख, भावेश लोखंडे, लोकेश झरबड़े, हिमाशु, अंकुश और अंकित शामिल थे।

ताप्ती तट पर 51 बरगद, पीपल और बेल के वृक्षों का रोपण भी किया गया।
Source link