Animal cruelty case involving a baby monkey | बंदर के बच्चे के साथ पशु क्रूरता का मामला: ड्राइवर ने रस्सी से बांधा; बजरंग दल ने कराया आजाद, वन विभाग ने की कार्रवाई – Shivpuri News

शिवपुरी के पोहरी कस्बे से पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां एक मिनी ट्रक में बंदर के बच्चे को देखा गया था। ड्राइवर ने बंदर के बच्चे को रस्सी से बांधा हुआ था। सूचना लगते ही पोहरी कस्बे के युवाओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर बंद
.
जानकारी के अनुसार रविवार रात ड्राइवर पोहरी में सामान छोड़ने आया था। इसी दौरान वहां मौजूद धर्मेंद्र शर्मा ने ट्रक के केबिन में रस्सी से बंधा एक बंदर का बच्चा देखा। उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचित किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिनी ट्रक को घेर लिया और रस्सी से बंधे बंदर के बच्चे को आजाद कराया।
वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
बंदर के बच्चे को पालने का था इरादा पिछोर के रहने वाले मिनी ट्रक के ड्राइवर बाबू खान ने बताया कि उसने बंदर के बच्चे को शिवपुरी के बांकड़े बाबा मंदिर की घाटी से उठाया था। उसका उद्देश्य उसे पालने का था। वन विभाग ने बाबू खान के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को घेर लिया।
Source link