भगोड़े पिता और तीन बच्चे…36 महीनों से काट रहे ‘वनवास’, दास्तान जानकर घूम जाएगा माथा, पुलिस भी बनी घनचक्कर – fugitive father 3 missing children dense forest viral video shocked police

Weird News: फैमिली में अगर सबकुछ ठीक हो तो जिंदगी खुशगवार हो जाती है, लेकिन यदि उथल-पुथल हो तो बोझ बन जाती है. परिवार में कड़वाहट कई बार ऐसी घटनाओं की वजह बनती है, जिसके बारे में सोच पाना भी काफी मुश्किल होता है. कुछ इसी तरह की एक घटना न्यूजीलैंड में सामने आई है. फैमिली से अलग होने वाले एक शख्स ने ऐसा कदम उठाया, जिसने न्यूजीलैंड की पुलिस का जीना हराम कर दिया. अब तकरीबन 36 महीने बाद पहली बार उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी शख्स पहाड़ी क्षेत्र में तीन बच्चों के साथ जाता दिख रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इसे ढूंढने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने टोही विमान और हेलीकॉप्टर तक की मदद ली थी. शख्स का वीडियो वायरल होने के बाद न्यूजीलैंड में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, यह कहानी थॉमस कल्लम फिलिप्स की है. फिलिप्स कुछ मामलों में भगोड़ा है. पुलिस को पिछले 3 साल से उसकी तलाश है, लेकिन अभी तक उसके ठिकाने का अभी तक कोई पुख्ता सबूत या सूचना नहीं मिली है. परिवार में अलगाव के बाद वह दिसंबर 2021 में तीन बच्चों के साथ लापता हो गया था. तमाम प्रयासों के बावजूद फिलिप्स का अभी तक कोई पता नहीं चल सका था. अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. माना जा रहा है यह वीडियो फिलिप्स और उसके तीन बच्चों की है. इसमें फिलिप्स लंबी दाढ़ी में दिख रहा है तो बच्चों ने अपने चेहरे को ढके हुए हैं. यह वीडियो मारोकोपा क्षेत्र की है. यह इलाका पहाड़, घाटी और जंगल वाला है. पुलिस के अनुसार, इस जोन में छिपना काफी आसान है.
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 22:32 IST
Source link