अजब गजब

यह स्ट्रीट वेंडर महीने की कर रहा 6 लाख कमाई, सिर्फ 39 रुपए में खिलाता है पिज्जा-Earns up to 20 thousand rupees daily, not every month, serves pizza on the street for just 39 rupees, income is more than a collector

रायपुर : सिर्फ सरकारी या बड़ी कंपनियों में जॉब करके ही लाखों रुपए की आमदनी नहीं होती है, आप स्टार्टअप करके भी महीने में लाखों रुपए कमा सकते हैं और हां इसके लिए आपका बैकग्राउंड कोई मायने नहीं रखता है. कलाकार भी फूड लाइन में आकर लाखों रुपए की इनकम कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहले टैटू बनाकर अपनी कलाकारी दिखाते थे और अब लोगों को कम दाम में पिज्जा खिलाकर लाखों कमाते हैं.

हम बात कर रहे हैं दीपक जाल की जो रायपुर के पचपेड़ी नाका चौक से सिद्धार्थ चौक जाने वाली मार्ग पर एक्सेल टॉवर के सामने मात्र 39 रुपए में स्पेशल और डेलिशियस पिज्जा खिलाते हैं. आज हम इनकी अब तक की जर्नी के बारे में बताने वाले हैं.

दीपक जाल कालीबाड़ी गांधी नगर रायपुर के रहने वाले हैं. पहले वे टैटू आर्टिस्ट थे टैटू बनाने का काम करते थे. उसके बाद बहुत सारे दुकानों में हाथ आजमाया जैसे बिरयानी सेंटर, छोले भटूरे की शॉप भी खोले थे लेकिन सफलता कहीं न कहीं अपेक्षा से कम मिल रही थी. इसी बीच दीपक को ख्याल आया कि क्यों न पिज्जा बनाया जाए फिर क्या दीपक ने यूट्यूब से पिज्जा बनाने की रेसिपी देखी इंटरनेट पर बहुत सर्च किया कि कैसे पिज्जा का स्टार्टअप कर सकते हैं फिर उनके द्वारा नए स्टार्टअप के रूप में द भुक्कड़ नाम का शॉप खोला गया.

वैसे तो यह शॉप स्ट्रीट पर लगता है लेकिन यहां ग्राहकों की भीड़ देख आप भी हैरान हो जाएंगे. दीपक अपने द भुक्कड़ नाम की इस शॉप पर लोगों को मात्र 39 रुपए में पिज्जा खिलाते हैं. जब वे पहली बार पिज्जा बनाने सीखे तो पहले परिवार वालों और दोस्तों को टेस्ट कराया उनसे मिले पॉजिटिव रेस्पॉन्स की वजह से उन्हें मोटिवेशन मिली है और आज की तारीख हर कोई इनके पिज्जा का दीवाना है. यह पिज्जा का स्टार्टअप 4 – 5 दोस्त मिलकर शुरू किए हैं. सबका सहयोग मिलता है. दीपक ने आगे बताया कि रोजाना 18 से 20 हजार रुपए की इनकम हो जाती है. वैसे तो यहां पिज्जा लवर्स की रोजाना भीड़ रहती है लेकिन सप्ताह के शनिवार और रविवार के दिन यहां का माहौल ग्राहकों से गुलजार रहता है.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:02 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!