Delhi Cold Weather: दिल्लीवालों रजाई-कंबल पर चढ़ा लो कवर, लगातार गिर रहा पारा, लापरवाही पड़ सकती है भारी – cold weather arrive in minimum temperature down careful about health Delhi winter season aqi status

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के मौसम में बदलाव का असर अब स्पष्ट तौर पर दिखने लगा है. दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के बाद अब ठंड के मौसम ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का अहसास होने लगा है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट में भी वेदर चेंज की बात सामने आने लगी है. मौसम में इस बदलाव का असर सीधे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है, ऐसे में अपना ख्याल रखना भी काफी जरूरी होता है. बारिश और सर्दी के मौसम के बीच संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है. खासकर मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का खौफ ज्यादा रहता है.
IMD ने दिल्ली और आसपास के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान औसत से कम रिकॉर्ड किया गया. IMD ने बताया कि 13 अक्टूबर 2024 को दिल्ली का मिनिमम टेम्प्रेचर 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दूसरी तरफ, मैक्सिमम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री नीचे रहा. इसके चलते दिल्ली वासियों को सुबह और शाम के गुलाबी ठंड का अहसास हुआ. आने वाले समय में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकता है.
बंगाल की खाड़ी से दौड़ती भागती आ रही आफत, 65000 वॉलेंटियर तैयार, 15 से 18 अक्टूबर तक कयामत
सोमवार को छाए रहेंगे बादल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए ताजा अपडेट भी जारी किया है. IMD ने बताया कि सोमवार यानी 14 अक्टूबर को दिल्ली के मौसम का मिजाज बदला-बदला रह सकता है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो सोमवार को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का आनुमान है. बता दें कि विश्व मौसम संगठन (WMO) ने इस बार भारत के अधिकांश इलाकों में भीषण ठंड पड़ने की संभावना जताई है. WMO का कहना है कि ला-नीना के एक्टिव होने के चलते इस बार औसत से ज्यादा सर्दी पड़ सकती है.
दिल्ली का AQI
सर्दी के मैसम की दस्तक के साथ ही दूसरी समस्या भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गिरने लगा है. इसका मतलब यह हुआ कि दिल्ली की हवा जहरीली होने ली है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, रविवार को दिल्ली का AQI 224 रहा. यह पूअर कैटेगरी में आता है. दिल्ली की आवोहवा फिलहाल स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है. आने वाले समय में इसके और गंभीर होने की आशंका है. बता दें कि 0 से 50 के बीच का AQI सेहत के लिए अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 201 से 300 के बीच पूअर, 301 ो 400 के बीच वेरी पूअर और 401 से 500 के बीच के AQI लेवल को सीवियर माना जाता है.
Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 21:30 IST
Source link