देश/विदेश

बाबा सिद्दिकी के मर्डर में UP और बिहार को क्यों खींच रहे हैं महाराष्ट्र के नेता? – ncp leader baba siddique murder why maharashtra leader talking about bihar uttar pradesh vijay wadettiwar news

मुंबई. एनसीपी नेता और महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्‍या ने सबको हिलाकर रख दिया है. आम से लेकर खास तक इस घटना से परेशान है. सबके मन में एक ही सवाल है कि जब सत्‍तारूढ़ पार्टी का नेता और एक्‍स मिनिस्‍टर ही सेफ नहीं है तो आमलोगों का क्‍या होगा? इन सबके बीच महाराष्‍ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सीनियर लीडर विजय वाडेट्टीवार ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्‍होंने मुंबई में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए महाराष्‍ट्र की तुलना उत्‍तर प्रदेश और बिहार से कर डाली. उन्‍होंने सवाल उठाया कि क्‍या महाराष्‍ट्र बिहार और यूपी की दिशा में जा रहा है?

महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वाडेट्टीवार ने मुंबई में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश और बिहार की राह पर जा रहा है. वडेट्टीवार ने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग की है. उन्‍होंने कहा कि फडणवीस को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. वाडेट्टीवार ने आगे कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन आज मुंबई में सार्वजनिक स्थानों पर गैंगस्टर और अपराधी खुलेआम गोलीबारी कर रहे हैं. अगर सत्‍तारूढ़ पार्टी का नेता मारा जा सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठता है. उन्‍होंने कहा कि क्या मुंबई फिर से अपराध का केंद्र बन रही है और क्या महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और बिहार के रास्ते पर जा रहा है? कांग्रेस नेता ने कहा कि अब उन्‍हें इस बात का डर सताने लगा है.

बाबा सिद्दीकी मर्डर: अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्‍शन, बोले- वे देश में गैंगस्‍टर राज लाना चाहते हैं

यूपी-बिहार ही क्‍यों?
देश की आर्थिक राजधानी में एक बड़े नेता की हत्‍या कर दी गई और महाराष्‍ट्र के एक जिम्‍मेदार नेता बिहार और उत्‍तर प्रदेश का नाम ले रहे हैं. पुलिस प्रशासन राज्‍य का मसला होता है. इसपर संबंध‍ित राज्‍य का अख्तियार होता है. ऐसे में स्‍थानीय पुलिस और खुफिया तंत्र को और मजबूत करने की जरूरत है न कि किसी दूसरे राज्‍य को इस मामले में बेवजह घीसटा जाए. दूसरी तरफ, महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है. मुझे भरोसा है कि सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. कानूनी प्रक्रिया जारी है और पुलिस अपना काम कर रही है. मुझे नहीं लगता कि उन पर किसी तरह का दबाव डालना उचित है.’

एक आरोपी 21 अक्‍टूबर तक पुलिस हिरासत में
मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. अदालत ने पुलिस को दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने का आदेश दिया गया है. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह दूसरे आरोपी को जांच के बाद फिर से पेश करे. इसके बाद अदालत तय करेगी कि उसके खिलाफ किशोर न्यायालय या फिर सामान्य कोर्ट में कानूनी कार्रवाई होगी. पुलिस ने कथित हमलावरों को रविवार दोपहर के समय अदालत में पेश किया, जिनकी पहचान हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है.

Tags: Maharashtra News, National News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!