UPSC EPFO 2024 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, इन डॉक्यूमेंट्स को लाने होंगे साथ, पढ़ें यहां तमाम डिटेल

UPSC EPFO 2024 Interview: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO) और लेखा अधिकारी (AO) का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इस फेज के लिए शामिल होने वाले हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं. जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल रहे हैं, उन्हें अब इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा.
यूपीएससी ईपीएफओ इंटरव्यू का डेट और टाइम
UPSC ने इंटरव्यू 4 नवंबर 2024 से 6 दिसंबर 2024 तक आयोजित करने की योजना बनाई है. इंटरव्यू दो सेशनों में आयोजित किए जाएंगे.
सुबह का सेशन: 9:00 बजे से
दोपहर का सेशन: 12:00 बजे से
स्थान और रिपोर्टिंग विवरण
चयनित उम्मीदवारों को धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित UPSC कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. उम्मीदवार अपने इंटरव्यू की तिथि और समय की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
लाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स
इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवारों को मूल डॉक्यूमेंट्स के साथ उनकी स्व-सत्यापित प्रतियां प्रस्तुत करनी होंगी. नीचे आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट दी गई है:
जन्म तिथि प्रमाण – मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या मार्कशीट
शैक्षिक योग्यता – डिग्री/डिप्लोमा के प्रमाणपत्र
अनुभव प्रमाण पत्र – पिछले नियोक्ताओं द्वारा जारी प्रमाणपत्र
जाति प्रमाण पत्र – SC, ST, OBC के लिए आवश्यक
पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र – यदि लागू हो
नाम परिवर्तन के दस्तावेज़ – विवाह या तलाक प्रमाणपत्र, यदि नाम में बदलाव हुआ हो
आयु में छूट प्रमाण – भूतपूर्व सैनिक या सरकारी कर्मचारी के लिए
नियोक्ता की अनुमति/सत्यापन – सरकारी कर्मचारी होने पर
कुल वैकेंसी और आरक्षण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 418 पदों को भरा जाएगा. इनमें SC, ST, OBC, EWS और PwBD श्रेणियों के लिए आरक्षित पद शामिल हैं.
अंतिम चरण: डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और चयन
इंटरव्यू के दौरान डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी प्रमाणपत्र सही और अपडेटेड लाएं. वेरिफिकेशन के बाद फाइल लिस्ट जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें…
UGC NET, NEET, जेईई मेंस, सीयूईटी एग्जाम कैलेंडर पर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
240000 महीने की चाहिए सैलरी, तो HAL में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 19:34 IST
Source link