‘एक ऐसा कप्तान जो…,’ गुजरात बनाम राजस्थान मैच से पहले मोहम्मद कैफ ने की हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ | gt vs rr ipl 2023 mohammad kaif said hardik pandya is captain who doesn’t dwell on past

GT vs RR, IPL 2023: आईपीएल के डबल-हेडर में आज दिन का दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। जीटी (GT) बनाम आरआर (RR) का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 से शुरू होगा।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
गुजरात
टाइटंस
का
शानदार
प्रदर्शन
जारी
है।
मोहाली
में
शिखर
धवन
की
पंजाब
किंग्स
को
हराकर
केकेआर
ने
शानदार
वापसी
की
है।
स्टार
ऑलराउंडर
हार्दिक
पांड्या
की
अगुवाई
में
गुजरात
आज
आईपीएल
के
23वें
मैच
में
राजस्थान
रॉयल्स
का
सामना
करेगी।
टाइटंस
आज
आईपीएल
2023
के
स्टैंडिंग
में
शीर्ष
स्थान
पर
कब्जा
जमाने
की
उम्मीद
के
साथ
मैदान
में
उतरेगी।
इस
बीच
पूर्व
क्रिकेटर
मोहम्मद
कैफ
ने
कप्तान
पांड्या
की
जमकर
तारीफ
की
है।
हार्दिक
पांड्या
की
कप्तानी
में
गुजरात
ने
उठाई
ट्रॉफी
हरफनमौला
पांड्या
की
अगुआई
में
गुजरात
टाइटंस
ने
पिछले
साल
अपने
डेब्यू
सीजन
में
ट्रॉफी
उठाई
थी।
आईपीएल
2022
के
फाइनल
मैच
में
पांड्या
की
जीटी
टीम
ने
आरआर
को
हरा
दिया
था।
दिलचस्प
बात
यह
है
कि
आरआर
के
खिलाफ
जीटी
का
नाबाद
रिकॉर्ड,
जब
आज
शाम
शाढ़े
सात
बजे
दोनों
टीमों
के
बीच
नए
सीजन
की
पहली
भिंड़त
होगी।
आरआर
के
खिलाफ
अपने
पिछले
तीन
मैचों
में
जीटी
ने
शानदार
जीत
दर्ज
की
है।
ऐसे
में
आज
इस
रिकॉर्ड
को
बरकरार
रखना
कप्तान
के
लिए
किसी
चुनौती
से
कम
नहीं
होगा।
गुजरात
बनाम
राजस्थान
रॉयल्स
मैच
से
पहले
कैफ
ने
की
पांड्या
की
प्रशंसा
गुजरात
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
मैच
से
पहले
कैफ
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
से
बात
करते
हुए
कप्तान
पांड्या
की
जमकर
प्रशंसा
की।
उन्होंने
कहा
कि,
‘हार्दिक
पांड्या
एक
ऐसे
कप्तान
हैं
जो
आगे
देखते
हैं,
और
अतीत
पर
ध्यान
नहीं
देते
हैं।
वे
मैच
हार
गए
और
इससे
उबर
भी
गए।
अब
वे
एक
नए
मैच
के
लिए
तैयार
हैं।
यह
टीम
काफी
सकारात्मक
है।
यह
टीम
अपनी
गति
को
बनाए
रखना
चाहती
है,
क्योंकि
जब
आप
खिताब
का
बचाव
करने
के
लिए
खेल
रहे
होते
हैं,
तो
आपको
उस
गति
की
आवश्यकता
होती
है।’
पंजाब
के
खिलाफ
मिली
जीत
गुजरात
को
काफी
महंगी
साबित
हुई
है,
ऐसा
इसलिए
क्योंकि
इसी
मैच
के
दौरान
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
पर
12
लाख
रुपये
का
जुर्माना
लगाया
गया।
गुजरात
टाइटंस
की
ओर
से
मैच
के
दौरान
धीमी
ओवर
गति
के
लिए
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
पर
जुर्माना
लगाया
गया
है।
आईपीएल
की
आचार
संहिता
के
नियमों
का
उल्लंघन
करने
पर
सीजन
का
पहला
जुर्माना
पांड्या
पर
लगाया
गया
है।
फिलहाल,
तीन
जीत
और
एक
हार
के
साथ
पांड्या
की
जीटी
टीम
आईपीएल
2023
की
अंक
तालिका
में
तीसरे
स्थान
पर
है।
वहीं
दूसरी
ओर
भारत
के
पूर्व
क्रिकेटर
यूसुफ
पठान
ने
संजू
सैमसन
की
राजस्थान
रॉयल्स
को
आईपीएल
2023
में
खिताब
के
मजबूत
दावेदारों
में
से
एक
के
रूप
में
स्वीकार
किया।
पठान
ने
कहा
कि,
‘राजस्थान
रॉयल्स
आईपीएल
2023
में
एक
बहुत
मजबूत
टीम
दिख
रही
है।
यह
टीम
इस
सीजन
में
भी
शानदार
प्रदर्शन
कर
रही
है।
उनकी
बल्लेबाजी
बहुत
मजबूत
दिखती
है।
उनके
पास
गुणवत्ता
वाले
गेंदबाज
हैं।
संजू
सैमसन
एक
महान
कप्तान
की
तरह
टीम
का
नेतृत्व
कर
रहे
हैं।
English summary
gt vs rr ipl 2023 mohammad kaif said hardik pandya is captain who doesn’t dwell on past
Source link