मध्यप्रदेश

If Congress had waived off the loan, we would have voted for it | लाड़ली बहना बोली- 1250 मिल रहे, यह क्या कम हैं: व्यापारियों का गुस्सा- सरकार हमें क्यों टारगेट करती है, हर कोच में मुद्दे अलग-अलग

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल जंक्शन के टिकट घर के सामने लगी डिजिटल घड़ी सुबह के 6 बता रही है। टिकट खिड़की पर 50-50 मीटर लंबी लाइन है। वेंडिंग मशीन से टिकट लेने के लिए भी भीड़ लगी है। कुछ लोग खजुराहो का टिकट ले रहे हैं, तो कुछ टीकमगढ़ का।

कुछ यात्रियों ने यूपी के ललितपुर का भी टिकट कटाया है। सभी लोगों को इंतजार है भोपाल से खजुराहो जाने वाली महामना एक्सप्रेस का। ये ट्रेन सुबह साढ़े 6 बजे भोपाल से रवाना होती है।

मप्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, सतना, रीवा, होशंगाबाद में चुनाव है। यहां 26 अप्रैल को वोटिंग है। लोग चुनाव को लेकर क्या सोच रहे हैं। ये जानने दैनिक भास्कर की टीम भी ट्रेन में सवार हुई।

हमने अनारक्षित चेयर कार का टिकट लिया। अपने तय वक्त पर ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची। टिकट तो था, लेकिन भारी भीड़ की वजह से ट्रेन के अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई।

महामना एक्सप्रेस जब भोपाल स्टेशन पहुंची तो यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद थी।

महामना एक्सप्रेस जब भोपाल स्टेशन पहुंची तो यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद थी।

इसी बीच एक टीटीई नजर आए। हमने उन्हें अपनी यात्रा का कारण बताया तो बोले- शादी के सीजन का आखिरी पड़ाव चल रहा है। इसके बाद जुलाई तक शादियां नहीं होंगी। इसीलिए ट्रेन में भीड़ है।

अभी तो आप डी4 और डी5 कोच में जाकर रिपोर्ट कर लें। वहां बाकी कोच से थोड़ी कम भीड़ है। इस कोच में पहुंचे तो यहां भी भीड़ थी, मगर दूसरे कोच की बजाय थोड़ी कम। कोने में जैसे तैसे जगह बनाते हुए हम भी बाकी यात्रियों की तरह कोच में खड़े हो गए।

शादी का सीजन है। इस वजह से ट्रेन की हर बोगी यात्रियों से खचाखच भरी हुई है।

शादी का सीजन है। इस वजह से ट्रेन की हर बोगी यात्रियों से खचाखच भरी हुई है।

ट्रेन में सबसे पहले हमारी मुलाकात प्रभा बाई से हुई। खुरई गांव की रहने वाली प्रभा हाउस वाइफ हैं। भोपाल किसी रिश्तेदार के यहां आई थीं। घर, खेती किसानी से चलता है। उन्होंने कहा कि हम मोदी को वोट करने जाएंगे। ऐसा क्यों ? इस सवाल पर वह बोली- भाजपा हम लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपए दे रही है।

तीन हजार रुपए देने तक का वादा भी किया है। तीन हजार नहीं भी देंगे तो अभी जो मिल रहे हैं वो ही बहुत है। उनसे पूछा क्या महंगाई को मुद्दा मानती है तो बोलीं- महंगाई तो कांग्रेस के आने के बाद भी बढ़ेगी। महंगाई बढ़ रही है तो मौजूदा सरकार पैसा और सुविधाएं भी तो दे रही है।

उन्हीं के पास खड़ी प्रभा चतुर्वेदी ने कहा हम भी मोदी को ही वोट देंगे। शुरू से भाजपा को ही वोट दे रहे हैं। इसके अलावा और कुछ कहने से उन्होंने मना कर दिया। ईशानगर की राजकुमारी ने कहा- सरकार हमें 1250 रुपए दे रही, गैस की टंकी दे रही, अनाज दे रही, घर दे रही। तमाम तरह की सुविधाएं दे रही है।

अब जो बहनों को पैसे दे रहा है, सहायता दे रहा है, आप ही बताइए हम उनके अलावा और किसको वोट दें। जब ये सरकार सुविधाएं देनी बंद कर देगी तब हम कोई दूसरा ऑप्शन देखेंगे। वहीं आगे की बोगी में मौजूद प्रीति ने कहा कि भाजपा सरकार की ज्यादातर योजनाएं महिलाओं से जुड़ी हैं। महिलाओं को सुरक्षा और सुविधा देने पर उनका फोकस है इसलिए मोदी को ही वोट करेंगे।

आशीष आगे कहते हैं यहां कोई भी प्रत्याशी हो हमें उससे कोई मतलब नहीं। केंद्रीय नेतृत्व से मतलब है। ऐसा ही मेरे गांव के ज्यादातर लोगों का मानना है। केंद्रीय नेतृत्व में राहुल गांधी का नाम लेने पर आशीष ने कहा हमने उनके बारे में कभी सोचा ही नहीं है।

किसानों को मिलने वाले समर्थन मूल्य की बात पर बोले इसके बारे में मुझे नहीं पता। हालांकि आशीष ने कहा कि महंगाई बढ़ गई है, सिलेंडर भी बहुत महंगा हो गया है, उम्मीद है अब जीतने के बाद मोदी जी इसके लिए कुछ करेंगे।

ट्रेन में खड़े होकर टीकमगढ़ तक जा रहे हाकम सिंह निरंजन जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने कहा भाजपा की ही सरकार बन रही है। उन्होंने धारा 370 हटवाई, तीन तलाक को हटवाया। सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है।

परीक्षा भर्ती में जो भी धांधली होती है या पेपर वगैरह लीक होते हैं ये सरकार नहीं कराती कर्मचारी लोग कराते हैं और ये प्रदेश स्तर का विषय है। हम वोटिंग नेशनल मुद्दों पर करने जा रहे हैं।

नीलेश कहते हैं- भर्तियां निकालने के साथ छोटे-छोटे जिलों में प्राइवेट इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना चाहिए ताकि बेरोजगार युवा कम से कम प्राइवेट नौकरी ही कर सकें। साथ ही सरकार जो भर्तियां निकालती है तो उसमें धांधली बंद होनी चाहिए। इस पर रोक लगनी चाहिए। अभी पटवारी भर्ती में जो धांधली की बात सामने आई उससे हमें काफी निराशा हुई।

बीकॉम पढ़े नीलेश ने आगे कहा कि हमारा जीवनयापन खेती-किसानी से होता है। अभी कुछ दिनों पहले मेरे गांव में ओलावृष्टि हुई थी, उससे पूरे गांव की फसल चौपट हो गई थी। कोई किसान अपने खेत में फसल काटने के लिए हंसिया तक नहीं रख पाया था क्योंकि फसल बची ही नहीं थी।

इसके बाद कुछ प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करने आए। उन्होंने सब अपनी आंखों से देखा लेकिन वो अब तक कोई मुआवजा नहीं दे पाए हैं।

किशोर सरकार से काफी नाराज दिखे। बोले- सरकार ने लिमिट भी तय कर रखी है। किसानों से लिमिटेड मात्रा में ही फसल की खरीदी की जाती है। खाद की किल्लत से किसान सबसे ज्यादा परेशान होता है। खाद वितरण केंद्र में दिन दिन भर धूप में खड़े रहना पड़ता है लेकिन शाम तक खाद मिल जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं रहती। सैकड़ों किसान लाइन में लगे रहते हैं।

हम दो बोगी आगे बढ़े तो हमारी मुलाकात गल्ला व्यापारी चक्रेश जैन से हुई। उन्होंने कहा मुझे कांग्रेस पसंद है। कांग्रेस ठीक काम करती है। बीजेपी से हर छोटा और मध्यम व्यापारी वर्ग परेशान है। बीजेपी व्यापारियों को चोर बोलती है।

हमारे टैक्स से ही गरीब जनता को फ्री का पैसा बांट रही है। उनसे वोट ले रही है और हमें चोर बोलती है। मोदी जी ने कहा था कि व्यापारी टैक्स चोरी करते हैं। कुछ भी होता है तो भाजपा व्यापारियों को टारगेट करती है।

यहां छतरपुर जा रहे नीरज भी मिले। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 2 सबसे बड़े काम किए हैं। धारा 370 हटाना और राम मंदिर को बनवाना। हर दिन लाख-सवा लाख लोग राम मंदिर के दर्शन करने आ रहे हैं। श्रद्धा वाला देश राम के नाम पर तो वोट डालेगा ही।

बाकी सारे काम अच्छे तरीके से हो रहे हैं, लेकिन सरकार को हेल्थ और एजुकेशन पर काम करना चाहिए। हमारे एमपी में ये दोनों चीजें महंगी हो गई हैं। सरकारी स्कूलों के स्थिति बेहतर होना चाहिए।

कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार हो रहा था अब लोगों को घूस लेने में डर लगता है। बेरोजगारी है लेकिन अगर कोई युवा काबिल है तो वो अपने लिए रोजगार का अवसर ढूंढ सकता है।

इस छह घंटे के सफर में लोगों से बातचीत करने पर चार बातें समझ आई। लोग महंगाई और बेरोजगारी की बातें तो करते हैं मगर उनका भरोसा मोदी और बीजेपी पर है। दूसरी बात इंडिया गठबंधन और कांग्रेस की तरफ से कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो लोगों के मन में भरोसा जगा सके।

वहीं छोटा व्यापारी मौजूदा सरकार की नीतियों से परेशान नजर आता है तो किसान भी फसल के सही दाम न मिलने से नाराज दिखाई देते हैं।

लोकसभा चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

हवा का रुख : MP की 29 में 6 सीटों पर कांटे की टक्कर:तीन सीटों पर जाति, तीन पर बड़े चेहरों के कारण मुकाबला बराबरी का

ट्रेन से LIVE : पेट्रोल-डीजल 500 रु. हो जाए तो भी फर्क नहीं पड़ता:पैसेंजर बोले- मोदी ही विकल्प; कुछ ने कहा- EVM से वोट बीजेपी को ही जाएगा​​

बस से LIVE: पैसेंजर बोले- राम मंदिर बना अच्छी बात, रोजगार का क्या?:किसी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया तो किसी ने कहा- महंगाई कोई मुद्दा नहीं

योजनाओं का असर: MP में लाड़ली बहना अब भी गेमचेंजर:गैस सिलेंडर की कीमतों से उज्ज्वला का क्रेज खत्म; जिन्हें पीएम आवास नहीं मिला, वे नाराज

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!