Urs begins at Peer Fateh Ullah Saheb’s shrine | पीर फतेह उल्लाह साहब की दरगाह पर उर्स का आगाज: जिला प्रशासन ने पेश की पहली चादर, देशभर से शामिल होंगे जायरीन – Raisen News

15 अक्टूबर को सुबह कुल की दुआ के साथ उर्स का समापन होगा।
रायसेन में हजरत बाबा पीर फतेह उल्लाह साहब की दरगाह शरीफ पर 804वां उर्स शनिवार से प्रारंभ हुआ। हर साल की तरह इस बार भी पहली चादर जिला प्रशासन की और से पेश की गई। इस दौरान एसडीएम मुकेश सिंह, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह शामिल हुए।
.
तीन दिन तक चलने वाले उर्स में उज्जैन, सीहोर, रामपुर, बिजनौर, भोपाल सहित अन्य शहरों से आने वाले कव्वालों के बीच मुकाबला होगा। उर्स 13 से 14 तक चलेगा, जिसके बाद 15 अक्टूबर सुबह कुल की दुआ के साथ समापन होगा।
उर्स को लेकर दरगाह शरीफ पर विद्युत सजा सज्जा के साथ अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। बाहर से आने वाले लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखकर तैयारी की गई है।
उर्स में पहली चादर जिला प्रशासन की और से पेश की गई।
चादर चढ़ाने गाजे-बाजे के साथ निकाली पदयात्रा रविवार को समाजसेवी इरशाद मामू ने गाजे-बाजे के साथ चादर चढ़ाने की पदयात्रा निकाली। इस यात्रा की शुरुआत इंडियन चौराहे से हुई और ये शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई दरगाह शरीफ पहुंची। जहां उन्होंने चादर पेश की और जिलेवासियों की खुशहाली के लिए दुआ मांगी।

तीन दिनों तक चलने वाले समारोह में कव्वाली महफिल का आयोजन होगा।

दरगाह शरीफ पर विद्युत सजा सज्जा के साथ अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।
Source link