Mp News:अतीक अहमद की हत्या के बाद बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की हो रही है तारीफ, जानिये क्या है मामला – Atiq Ahmed Murder Case Impact On Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Hanumat Katha Kanpurkatha

पंडित धीरेंद्र शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के एक फैसले की उत्तरप्रदेश समेत पूरे देश में तारीफ हो रही है। उन्होंने कानपुर में आयोजित हनुमत कथा को निरस्त कर दिया। यह कथा 17 से 21 अप्रैल तक होने वाली थी। इसे लेकर एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसे लेकर उनकी सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है.
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि यूपी के कानपुर में होने वाली पांच दिवसीय हनुमत कथा स्थगित कर दी है। यह कथा 17 से 21 अप्रैल तक चलनी थी। इसके ठीक पहले 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे माहौल तनावपूर्ण है और कानपुर समेत ज्यादातर शहरों में धारा 144 लागू हो गई थी। इसी की वजह से कथा को स्थगित किया गया है।
अति आवश्यक सूचना-
पूज्य सरकार के आदेश अनुसार उत्तरप्रदेश की वर्तमान स्तिथि को देखते हुए कानपुर की कथा रोकी गई है अगले आदेश तक….संपूर्ण जानकारी पूज्य सरकार के मुख़ारविन्द से…. pic.twitter.com/pbLuNv0HNj
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) April 16, 2023
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश की वर्तमान परिस्थितियां देखते हुए प्रत्येक व्यासपीठ और आचार्य का कर्तव्य है कि उन्हें समूचे विश्व कल्याण के लिए सोचना और विचार करना चाहिए। वहां की सरकार, निवासी और सभी लोग चाहते हैं कि धार्मिक सद्भावना न बिगड़े। किसी की भावना को ठेस न पहुंचे। इसी वजह से पांच दिवसीय हनुमत कथा को स्थगित कर दिया। हमने भारतीय संविधान को स्वीकार किया है। उसका निर्वहन करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है। राष्ट्रहित और प्रदेश के उत्थान को देखते हुए कानपुर में होने वाली हनुमत कथा स्थगित कर दी गई है। अनुकूल समय होगा तब समूचे उत्तरप्रदेश को राममय बनाने और हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना के साथ हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा। इसकी तारीखें जल्द बताई जाएंगी। सबके हित को देखते हुए ऐसे कार्य करें जिसमें विश्व का कल्याण हो।
बयानों की वजह से रहते हैं चर्चित
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार पूरी दुनिया में चर्चित है। वह इसमें आने वाले भक्तों के मंच पर पहुंचने से पहले पर्ची लिख लेते हैं। समस्याएं सुनते हैं। फिर पर्ची पढ़कर बताते हैं कि उन्हें पहले ही समस्या का पता चल गया था। उनकी समस्या का समाधान भी बता देते हैं। लोग अपनी अर्जियां लगवाने के लिए भारी संख्या में कथा पंडाल में पहुंचते हैं। पिछले कुछ समय से वे भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की वकालत करते दिखते हैं और इसे लेकर उनकी आलोचना भी होती है।
सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
बागेश्वर धाम के ट्विटर हैंडल पर डले वीडियो की खूब तारीफ हो रही है। यूजर्स का कहना है कि सभी की सुरक्षा का ख्याल बागेश्वर धाम का है। यह बहुत अच्छा फैसला है। हम इसका स्वागत करते हैं। मनोज सिंह ने लिखा कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए आपका निर्णय बिल्कुल सही लगता है। महान व्यक्ति ही ऐसे निर्णय लेते हैं।