Rajya Sabha MP Maya Narolia said | राज्यसभा सांसद माया नारोलिया बोली: नर्मदापुरम पर मां नर्मदा की असीम कृपा, अधिकारियों से हूआ परिचय सत्र – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवनिर्वाचित सांसद बनने के बाद माया नारोलिया का नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट में पहली बार परिचय सत्र हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर सोनिया मीना, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह मौजूद रहे। नवनिर्वाचित सांसद नारोलिया ने कहा नर्मदापुरम पर मां नर्मदा की असीम कृपा है, नर्मदापुरम एक शांतिपूर्ण एवं धार्मिक नगर है। जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अमला समन्वय के साथ कार्य करें, तो जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। सरकार सदैव किसान कल्याण, गरीबी उन्मूलन एवं युवा कल्याण सहित समाज के हर वर्ग एवं हर तबके के लिए कार्य करती है। बैठक में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत सहित जिले के समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Source link