रतन टाटा के फैन ने हीरों से बनाई शानदार तस्वीर, देश के रत्न को दी अद्भुत श्रद्धांजलि, लोग जमकर कर रहे तारीफ, देखें VIDEO

Ratan Tata Diamond Portrait Video Viral: देश के प्रसिद्ध और जाने माने उद्योगपति और समाजसेवी रतन टाटा ने 86 वर्ष की आयु में 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपनी आखरी सांस ली. यह खबर आते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. हर किसी की आंखें नम थीं. रतना टाटा देश के रत्न थे. उन्होंने अपने काम के अलावा, पूरी जिंदगी दूसरों के बारे में सोचा. हर आपदा में वे आगे बढ़कर मदद किया करते थे. बेहद ही नेक, सच्चे और सरल व्यक्तित्व के थे बिजनेसमैन स्वर्गीय रतन टाटा. उन्हें शायद ही कभी भुलाया जा सकेगा. उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी.
रतन टाटा ने अपने व्यक्तित्व के कारण लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई. देश भर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. लोग उन्हें अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. चंढीगढ़ के एक युवा आर्टिस्ट वरुण टंडन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए टाटा नमक से रतन टाटा का पोर्ट्रेट बना डाला. जो देखने में बिल्कुल स्वर्गीय रतन टाटा के चेहरे की छवि की तरह था.