WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने रचा इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास, सभी आईसीसी इवेंट्स जीतने वाली पहली टीम | WTC Final Australia become first team to win all 4 icc event titles

WTC Final: ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसी पहली टीम बन गई है, जिसने आईसीसी के सभी चार इवेंट्स में खिताबी जीत हासिल की है। अन्य टीमें ऐसा नहीं कर पाई हैं।
Cricket
oi-Naveen Sharma
WTC
Final:
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
जीत
दर्ज
करते
ही
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
इतिहास
रच
दिया।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
वर्ल्ड
की
ऐसी
पहली
टीम
बन
गई
है,
जिसने
आईसीसी
के
सभी
इवेंट्स
के
फाइनल
मैचों
में
जीत
दर्ज
कर
खिताब
हासिल
किया
है।
ऑस्ट्रेलिया
ने
इंग्लैंड
के
द
ओवल
में
खेले
गए
फाइनल
में
भारतीय
टीम
को
209
रनों
के
बड़े
अंतर
से
पराजित
कर
दिया।
टीम
इंडिया
को
दूसरी
पारी
में
234
रनों
के
कुल
स्कोर
पर
आउट
कर
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
दूसरे
सीजन
की
चैम्पियन
बन
गई।

ऑस्ट्रेलियाई
टीम
के
नाम
एक
ऐसा
कीर्तिमान
दर्ज
हो
गया
है,
जो
अन्य
किसी
भी
टीम
के
नाम
नहीं
है।
आईसीसी
के
सभी
इवेंट्स
में
खिताबी
जीत
दर्ज
करने
वाली
कंगारू
टीम
ने
9
ट्रॉफी
जीती
है।
पिछली
बार
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप
के
फाइनल
में
नहीं
पहुंच
पाई
थी।
ऑस्ट्रेलिया
ने
आईसीसी
के
ये
इवेंट
जीते
हैं
वनडे
वर्ल्ड
कप-
एकदिवसीय
क्रिकेट
में
ऑस्ट्रेलिया
का
काफी
दबदबा
रहा
है।
सालों
तक
यह
टीम
बादशाह
रही
है।
आईसीसी
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
कंगारुओं
ने
सबसे
ज्यादा
बार
खिताबी
जीत
दर्ज
की
है।
वनडे
वर्ल्ड
कप
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
5
बार
खिताब
जीता
है।
1987
में
वर्ल्ड
कप
जीतने
के
बाद
ऑस्ट्रेलिया
ने
1999,
2003
और
2007
में
कप
जीता
और
2015
में
भी
खिताबी
जीत
दर्ज
की।
टी20
वर्ल्ड
कप-
सबसे
छोटे
प्रारूप
में
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
एक
खिताब
जीता
है।
2021
में
यूएई
में
खेले
गए
वर्ल्ड
कप
में
कंगारुओं
ने
पहली
बार
खिताबी
जीत
दर्ज
की।
ऑस्ट्रेलिया
के
सामने
फाइनल
मैच
में
न्यूजीलैंड
की
टीम
थी।
चैम्पियंस
ट्रॉफी-
यहाँ
भी
कंगारुओं
का
दबदबा
देखने
को
मिला
है।
आईसीसी
चैम्पियन
ट्रॉफी
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
दो
बार
खिताबी
जीत
दर्ज
की
है।
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
लगातार
दो
बार
यह
इवेंट
अपने
नाम
किया
था।
2006
में
भारत
में
आयोजित
चैम्पियंस
ट्रॉफी
में
ऑस्ट्रेलिया
ने
जीत
दर्ज
की।
इसके
बाद
2009
में
दक्षिण
अफ्रीका
में
भी
ऑस्ट्रेलिया
ने
चैम्पियंस
ट्रॉफी
अपने
नाम
की।
वर्ल्ड
टेस्ट
चैम्पियनशिप-
इस
टूर्नामेंट
के
दूसरे
सीजन
में
खिताब
हासिल
करते
हुए
ऑस्ट्रेलिया
ने
इतिहास
रच
दिया।
इंग्लैंड
के
ओवल
में
खेलते
हुए
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
ने
फाइनल
मैच
में
टीम
इंडिया
को
हरा
दिया।
209
रनों
से
मैच
जीतकर
ऑस्ट्रेलिया
ने
आईसीसी
के
सभी
इवेंट्स
में
ट्रॉफी
जीतने
का
गौरव
हासिल
किया।
English summary
WTC Final Australia become first team to win all 4 icc event titles
Source link