मध्यप्रदेश
Senior Citizens Concession in Railways has been closed for 4 years | 4 साल बंद है रेलवे में बुजुर्गों की रियायत: रेल सलाहकार समिति का सुझाव, दोबारा शुरू हो छूट, वित्त मंत्रालय रेलवे को लिखा – Bhopal News

भोपाल6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोविड लॉकडाउन के बाद रेलवे यातायात तो सामान्य हो गया है। मगर इसमें मिलने वाली रियायतें अभी तक बंद हैं। इसको लेकर जहां एक तरफ रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति पश्चिम मध्य रेलवे के सदस्य कमलेश सैन ने इस मामले में वित्त मंत्रालय सहित रेलवे एवं देशभर के सांसद एवं मंत्रियों को 1,014 पत्र लिखे थे। इसको लेकर वित्त मंत्रालय ने मामले को रेलवे को भेजा है। ताकि रेलवे इस मामले को रिव्यू कर सके। बता दें कि कोविड लॉकडाउन के बाद से ही बजुर्गों, छात्रों एवं पत्रकारों को मिलने वाली रियायतें बंद हैं।
53 कैटेगिरी में 13 तरह की रियायतें देता था रेलवे वरिष्ठ
Source link