मध्यप्रदेश
RSS’s march in Ashoknagar | अशोकनगर में RSS का पथ संचलन: विजयादशमी के मौके पर RSS के कार्यकर्ताओं ने की कदमताल, पुलिस के जवान रहे तैनात – Ashoknagar News

अशोकनगर में RSS ने पथ संचलन का आयोजन किया।
जिले में विजयादशमी के अवसर पर RSS ने पथ संचलन निकाला। इस दौरान पुलिस ने पथ संचलन के रास्ते पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी। जगह-जगह जवानों को तैनात रहें।
.
पथ संचलन की शुरुआत सुबह 10 बजे शहर के पुराने क्रमांक एक स्कूल से हुई। यहां से संचलन करते हुए कार्यकर्ता गांधी पार्क, मिलन तिराहा, विदिशा रोड, आजाद मोहल्ला, पुराना बाजार और सुराना चौराहा होते हुए गांधी पार्क से निकलकर लव कुश मंदिर पहुंचे। जहां पर पथ संचलन का समापन हुआ।
इस दौरान पूरे रास्ते में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि यह व्यवस्था किसी भी असामान्य गतिविधि को रोकने के उद्देश्य से की गई थी।
Source link