मध्यप्रदेश

RSS took out a procession on Vijayadashami and Foundation Day | विजयादशमी और स्थापना दिवस पर RSS ने निकाला पथसंचलन: क्षत्रिय समाज ने निकाली विशाल श्रीराम शोभायात्रा – Shivpuri News

जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस और विजय दशमी के अवसर पर संघ ने पथ संचलन निकाला। इस दौरान स्वयं सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षाकर स्वागत किया गया। पथ संचलन के बाद स्वयं सेवकों ने एक दूसरे सहित जिलेवासियों को विजय दशमी की शु

.

गौरतलब है कि विजयादशमी के ही दिन 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना हुई थी।

तात्याटोपे खेल मैदान से निकाला गया पथ संचलन

पथ संचलन के लिए सुबह 8 बजे सभी स्वयं सेवक तात्याटोपे खेल मैदान में एकत्रित हुए। यहां से पथ संचलन की शुरुआत हुई। यहां स्वयं सेवक कतारों में अस्पताल चौराहा, राजेश्वरी रोड़, गुरुद्वारा चौराहा, पुरानी शिवपुरी, नीलगर चौराहा, राजपुरा रोड़ भैरों बाबा मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, झांसी तिराहा, माधव चौक, कोर्ट रोड होते हुए वापस तात्या टोपे खेल परिषर पंहुचे। यहां पहुंचकर पथ संचलन का समापन किया गया।

क्षत्रिय समाज की श्रीराम शोभायात्रा।

क्षत्रिय समाज ने निकाली विशाल रैली

विजयादशमी के अवसर पर क्षत्रिय समाज ने भी विशाल श्रीराम शोभा यात्रा निकाली। इस शोभायत्रा में सैकड़ों के संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग एकत्रित हुए। बेटियों ने भी इस शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। रैली की शुरुआत चिंता हरण मंदिर से हुई। इसके बाद माधव चौक होते हुए कोर्ट रोड, अस्पताल रोड, अग्रसेन चौक होते हुए, दुर्गादास चौक पर माल्यपर्ण करते हुए लवकुश वाटिका हीरो होंडा शोरूम के पास पहुंची। यहां श्री राम शोभा यात्रा का समापन हुआ। यहां क्षत्रियों ने शस्त्र पूजन किया। इस रैली में क्षत्रिय युवा संगठन शिवपुरीं, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, करणी सेना भी शामिल हुई थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!