मध्यप्रदेश
Accused arrested in breach of peace case after bond over | बांड ओवर के बाद शांतिभंग मामले में आरोपी गिरफ्तार: एक अन्य मामले में 1 किलो 285 ग्राम गांजा जब्त – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर (म.प्र.)7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एक ही दिन में कईं कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज रही है। मंगलवार को पुलिस ने बांड ओवर की अवधि के दौरान शांति भंग करने वाले एक आरोपी खालिद उर्फ गरम मसाला को जेल भेजा वहीं शाहपुर पुलिस ने भोटा चेक पोस्ट के पास दबिश देकर एक आरोपी से 1 किलो 285 ग्राम गांजा जब्त किया है।
यह है दो मामले
Source link