KKR vs CSK: रहाणे और शिवम दुबे ने बल्ले से मचाया गदर, चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाया रनों का अंबार | IPL 2023 KKR vs CSK Rahane and Dube hit fifties Chennai scored 235 runs

KKR vs CSK Match: चेन्नई के लिए सबसे पहले डेवोन कॉनवे ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। बाद में अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे ने बल्ले से गदर मचाया।
Cricket
oi-Naveen Sharma

KKR
vs
CSK
Score:
केकेआर
के
खिलाफ
ईडन
गार्डंस
स्टेडियम
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
ने
जमकर
बल्लेबाजी
करते
हुए
एक
विशाल
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
पहले
बैटिंग
करते
हुए
चेन्नई
ने
4
विकेट
पर
235
रनों
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
डेवोन
कॉनवे,
शिवम
दुबे
और
अजिंक्य
रहाणे
ने
तूफानी
अर्धशतक
जड़े।
(Photo:
CSK/Twitter)
केकेआर
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
लेकिन
चेन्नई
के
बल्लेबाजों
ने
यह
फैसला
गलत
साबित
कर
दिया।
चेन्नई
के
ओपनर
डेवोन
कॉनवे
और
ऋतुराज
गायकवाड़
ने
मिलकर
पहले
विकेट
के
लिए
73
रनों
की
बड़ी
भागीदारी
की।
गायकवाड़
20
गेंदों
में
35
रन
बनाकर
सुयश
का
शिकार
बने।
डेवोन
कॉनवे
ने
अपने
तूफानी
अंदाज
में
बैटिंग
जारी
रखी
और
34
गेंदों
में
फिफ्टी
जमा
दी।
हालांकि
अर्धशतक
के
बाद
वह
भी
धीमे
दिखे
और
40
गेंदों
में
56
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
कॉनवे
को
वरुण
चक्रवर्ती
ने
पवेलियन
की
राह
दिखाई।
शिवम
दुबे
और
अजिंक्य
रहाणे
ने
भी
हाथ
दिखाए
और
केकेआर
के
गेंदबाजों
की
जमकर
धुनाई
कर
दी।
दोनों
ने
7
गेंदों
में
33
रन
जड़े,
इनमें
चार
छक्के
शामिल
थे।
रहाणे
ने
धुआंधार
बल्लेबाजी
करते
हुए
एक
और
तेज
फिफ्टी
जमाई।
उन्होंने
24
गेंदों
में
अपना
अर्धशतक
पूरा
कर
लिया।
उनके
बाद
दुबे
ने
20
गेंदों
में
फिफ्टी
पूरी
कर
दी।
वह
50
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
रहाणे
ने
अंत
तक
बल्लेबाजी
जारी
रखी
और
धमाकेदार
बैटिंग
की।
वह
29
गेंदों
में
71
रन
बनाकर
नाबाद
लौटे।
इस
सीजन
रहाणे
के
यह
दूसरी
फिफ्टी
थी।
चेन्नई
ने
अपना
तीसरा
सबसे
स्कोर
बनाये
हुए
4
विकेट
पर
235
रनों
का
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
केकेआर
के
लिए
कुलवंत
खेजरोलिया
ने
2
विकेट
झटके।
.@ajinkyarahane88
hammered
71*
off
just
29
deliveries
including
5
stunning
sixes
💥He
becomes
our
🔝
perfomer
in
the
first
innings
of
the
#KKRvCSK
clash
in
the
#TATAIPL
👏🏻👏🏻A
look
at
his
batting
summary
🔽
pic.twitter.com/KV1hHturGI—
IndianPremierLeague
(@IPL)
April
23,
2023
दोनों
टीमों
के
ये
खिलाड़ी
खेल
रहे
हैं
कोलकाता
नाइटराइडर्स:
जेसन
रॉय,
एन
जगदीशन
(विकेटकीपर),
नितीश
राणा
(कप्तान),
आंद्रे
रसेल,
रिंकू
सिंह,
सुनील
नरेन,
डेविड
विसे,
कुलवंत
खेजरोलिया,
सुयश
शर्मा,
उमेश
यादव,
वरुण
चक्रवर्ती।
चेन्नई
सुपरकिंग्स:
ऋतुराज
गायकवाड़,
डेवोन
कॉन्वे,
अजिंक्य
रहाणे,
मोईन
अली,
अंबाती
रायुडू,
शिवम
दुबे,
रवींद्र
जडेजा,
महेंद्र
सिंह
धोनी
(कप्तान/विकेटकीपर,
महीश
तीक्षणा,
तुषार
देशपांडे,
आकाश
सिंह।
English summary
IPL 2023 KKR vs CSK Rahane and Dube hit fifties Chennai scored 235 runs