आसमान में ‘मौत’ के 120 मिनट…पायलट ने नहीं खोया हौसला, फ्लाइट की सेफ लैंडिंग करवाकर ही लिया दम – tiruchirappalli to sharjah air india express flight technical glitch mid sky pilot save 141 life emotional story

नई दिल्ली/तिरुचिरापल्ली. एयर ट्रेवल पर रवाना होने से पहले एयरक्राफ्ट की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जाती है, ताकि किसी तरह की कमी न रहे. इसके बावजूद कई मामले ऐसे समाने आते हैं जब जान सांसत में फंसती हुई दिखती है. ऐसे कठिन समय में पायलट के धैर्य और उसके सूझबूझ की परीक्षा होती है. मुश्किल हालात में ही पायलट और क्रू मेंबर के अन्य सदस्यों की काबिलियत का भी पता चलता है. तिरुचिरापल्ली से शारजाह के लिए शाम के 5:45 बजे रवाना हुई एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. त्रिचि इंटरनेशल एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान में तकनीकी खामी की बात सामने आ गई. विमान के पहिये में खराबी का पता चलते ही पायलट के साथ ही एयरपोर्ट पर तैनात लोगों के भी होश उड़ गए. आनन-फानन में त्रिचि एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और एंबुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया.
दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने त्रिचि एयरपोर्ट से शारजाह जाने के लिए उड़ान भरी थी. विमान के टेक ऑफ करते ही पायलट के साथ ही क्रूम मेंबर को एयरक्राफ्ट में टेक्निकल ग्लिच होने की बात सामने आ गई. इसके बाद सभी के होश उड़ गए. इसके बावजूद पायलट ने धैर्य नहीं खोया. उन्होंने अपने दिमाग को ठंडा रखते हुए विमान में सवार 141 पैसेंजर के बारे में सोचा. सभी लोगों की जान को सुरक्षित रखना उनकी प्रायरिटी बन गई. पायलट ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अथॉरिटी को दी. सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. एंबुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी गईं.
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 20:57 IST
Source link