महिला के पर्स से चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात: भाई को रक्षाबंधन के त्योहार पर राखी बांधने के लिए जा रही थी

छतरपुर। सिटी कोतवाली अंतर्गत शहर के बस स्टेण्ड पर एक महिला के बैग से उस सोने चांदी के जेवरात उस वक्त चोरी कर लिए गए जब महिला रक्षाबंधन त्यौहार मनाने अपने मायके लवकुशनगर जा रही थी। जानकारी के अनुसार मीरा सिंह खंगार पति सचिन खंगार निवासी टौरिया मोहल्ला ने बताया कि वह रक्षाबंधन पर्व पर अपने मायके लवकुशनगर जाने के लिए करीब एक बजे घर से निकली थी। महिला ने बताया कि वह बस स्टेण्ड क्रमांक 2 पर अपनी मासूम बच्ची के साथ पहुंची और बस में चढक़र उसने बच्ची को सीट पर बैठाया और अपना पर्स देखा तो उसका पर्स खुला हुआ था। पर्स में रखे सोने चांदी के जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा पार कर लिए थे। महिला ने बताया कि जब वह बस पर चढ़ रही थी तभी किसी ने उसके पर्स से जेवरात चोरी किए हैं। महिला ने तुरंत सिटी कोतवाली पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि उसके पर्स से एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का कमर बंद, दो नग सोने की चूड़ी, सोने की दो अंगूठी चोरी किया गया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।