शाला परिसर में बच्चियों के सामने अर्धनग्न हो कर नहा रहे दबंग, बच्चियाँ पढ़ने को मजबूर
दीपक भुर्जी लवकुश नगर रिपोर्टर

लवकुशनगर-गौरिहार/ जनपद पंचायत लवकुशनगर के बछौंन शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन में गड़बड़ी के साथ साथ शाला परिसर में लगे हेड पंप पर अंडर गारमेंट में बच्चियों के सामने नहाते/स्नान करते नज़र आऐ दो गाँव के ही युवक उसी हेडपम्प पर बच्चियाँ थाली धोते हुए नज़र आई अब एक बड़ा प्रश्न चिन्ह यह उठता है कि ऐसी ओछी मानसिकता वाले बच्चियों के सामने नहाते नज़र आए और स्कूल प्रबंधन इस मामले में चुप्पी साधे नज़र आए
*शिवराज मामा के राज में बच्चियाँ हुई शर्मिदा*
समूह संचालकों पर अधिकारियों की रहमदिली का नुक़सान मासूम बच्चों को खाली पेट रहकर भुगतना पड़ रहा है तो वही छात्राओ से धुलवाई जाती है थालिया।।
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला बछौंन में बच्चियों ने बताया कि भर पेट नहीं दिया जाता भोजन और न ही मेन्यू के अनुसार खाना बनाया जाता है।
जब बच्चे रसोइयों से पेट न भरने पर खाना मांगते हैं तो रसोइए यह कह कर मना कर देते हैं कि जितना मिल रहा है उतना खाओ स्कूल में तुम अकेले नहीं हो।।
अब सवाल उठता है क्या सरकार प्रत्येक बच्चे का पेट भर सके उतना राशन नहीं देती क्या।।
बार बार शिकायत आने के बावजूद क्या कारण है कि अधिकारी निरीक्षण करने स्कूलों में नहीं पहुंचते हैं।।
क्या यह गड़बड़ी का खेल अधिकारियों की सहमति से चलाया जा रहा है।
कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश के बाद भी क्षेत्र में अधिकारियों के उदासीन पूर्ण रवैया से बच्चियों को नही मिल पा रहा अच्छा खाना-पान
*प्राप्त जानकारी के अनुसार समूह संचालक गाँव के ही किसी दबंग व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है।*
लवकुशनगर क्षेत्र में लगातार मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की खबरें आने के बाद भी उच्च अधिकारी कभी स्कूलों का निरीक्षण करने नहीं जाते