मध्यप्रदेश
On Saptami, Mahaarati is organized in tableau pandals | सप्तमी पर झांकी पंडालों में महाआरती का आयोजन: महिलाओं ने दीपों की थाली सजाकर उतारी आरती, बच्चों ने किया गरबा – Raisen News

रायसेन में गुरुवार रात को नवरात्रि की सप्तमी पर कई झांकी पंडालों में महा आरती का आयोजन किया गया। आयोजन को लेकर झांकी पंडालों को विशेष रूप से सजाया गया था। बड़ी संख्या में महिलाएं घरों से दीपों की थाली सजाकर पहुंची और माता रानी की आरती उतारी इस दौरान
.
शहर के रामलीला मैदान में विराजित मां काली की झांकी में महा आरती की गई। वहीं शहर के सागर रोड स्थित झांकी में मां की आरती उतारी गई। इस दौरान रंगीन आतिशबाजी भी की गई। गंज बाजार काली माता की झांकी में छोटी बच्चियों द्वारा गरबा और राधा कृष्ण के रूप में कलाकारों ने जमकर नृत्य किया।
तस्वीरों में देखें रायसेन की सप्तमी
सागर रोड स्थित झांकी में रंगीन आतिशबाजी की गई।

गंज बाजार काली माता की झांकी में कलाकारों ने नृत्य किया।
Source link