IND vs WI: भारत वेस्टइंडीज के सामने सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने को तैयार, ऐसी हो सकती है संभावित 11 | IND vs WI 2nd ODI: India ready to take 2-0 lead in series against West Indies, here is predicted playing 11

Cricket
oi-Antriksh Singh
India
vs
West
Indies
2nd
ODI:
भारत
और
वेस्टइंडीज
की
क्रिकेट
टीमें
केंसिंग्टन
ओवल,
ब्रिजटाउन,
बारबाडोस
में
29
जुलाई
को
तीन
मैचों
की
वनडे
सीरीज
के
दूसरे
मुकाबले
में
फिर
से
आमने-सामने
होंगी।
टीम
इंडिया
पहला
मैच
जीतकर
सीरीज
में
1-0
की
बढ़त
लेकर
आ
रही
है।
पहला
मैच
भी
इसी
मैदान
पर
खेला
गया
था
जहां
भारत
ने
लो-स्कोरिंग
मुकाबला
5
विकेट
से
जीतने
में
कामयाबी
हासिल
की
थी।
भारत
ने
वर्ल्ड
कप
2023
के
लिए
प्रयोग
करते
हुए
अपने
बैटिंग
ऑर्डर
को
पूरी
तरह
से
बदल
दिया
था।

इस
पिच
पर
बल्लेबाजी
की
चुनौती
को
देखते
हुए
रोहित
टॉस
जीतने
के
बाद
पहले
बैटिंग
की
ओर
देख
सकते
हैं,
ताकि
बल्लेबाजों
को
मुश्किल
हालातों
का
एक्सपोजर
भी
हासिल
हो
सके।
पहले
मैच
में
पिच
ने
15
विकेट
स्पिनरों
को
दिए
थे।
भारतीय
टीम
दूसरे
मैच
में
शायद
ही
अपनी
प्लेइंग
11
में
कोई
बदलाव
करती
दिख
रही
है।
टीम
वर्ल्ड
कप
की
तैयारियों
को
ध्यान
में
रखते
हुए
इन
खिलाड़ियों
को
लगातार
कुछ
मौके
जरूर
देना
चाहेगी।
पहले
मैच
में
ईशान
किशन
की
बढ़िया
अर्धशतकीय
पारी
ने
टीम
मैनेजमेंट
को
जरूर
कुछ
राहत
दी
होगी।
ये
भी
पढ़ें–
एशेज
में
150
विकेट
लेने
वाले
पहले
इंग्लिश
गेंदबाज
बने
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
उस्मान
ख्वाजा
को
आउट
कर
हासिल
की
उपलब्धि
पहले
मैच
में
कुलदीप
यादव
ने
मिले
हुए
मौके
को
भुनाते
हुए
4
विकेट
लिए
थे।
उनको
युजवेंद्र
चहल
के
ऊपर
वरीयता
दी
गई
है।
मुकेश
कुमार
भी
डेब्यू
मैच
में
ठीक
लगे
थे
और
हार्दिक
पांड्या
ने
भी
नई
गेंद
से
सही
बॉलिंग
की
थी।
दूसरी
ओर,
वेस्टइंडीज
के
लिए
अपने
बल्लेबाजों
से
प्रदर्शन
की
दरकार
होगी।
शाई
होप
को
छोड़कर
कोई
प्रभावशाली
वनडे
बल्लेबाज
नहीं
दिख
रहा
है।
रोवमैन
पॉवले
वनडे
में
स्पिनरों
के
खिलाफ
संघर्ष
करते
रहे
हैं,
उनकी
जगह
पर
केसी
कार्टी
को
आजमाया
जा
सकता
है।
देखने
होगा
कि
अल्जारी
जोसेफ
का
वर्कलोड
मैनेजमेंट
निपट
गया
है
या
नहीं।
उनको
पहले
मैच
से
बाहर
बैठाया
गया
था।
दोनों
टीमों
की
संभावित
इलेवन
हो
सकती
है-
भारत-
रोहित
शर्मा,
शुभमन
गिल,
विराट
कोहली,
सूर्यकुमार
यादव,
हार्दिक
पांड्या,
ईशान
किशन,
रवींद्र
जडेजा,
शार्दुल
ठाकुर,
कुलदीप
यादव,
उमरान
मलिक,
मुकेश
कुमार
वेस्टइंडीज-
ब्रेंडन
किंग,
एलिक
अथानाजे,
काइल
मेयर्स,
शाई
होप,
शिमरोन
हेटमायर,
केसी
कार्टी,
रोमारियो
शेफर्ड,
डोमिनिक
ड्रेक्स,
यानिक
केरिया,
गुडाकेश
मोती,
अल्जारी
जोसेफ
English summary
India and West Indies cricket teams will clash in the second match of the three-match ODI series in Barbados. India has already taken a 1-0 lead in the series by winning the first match by 5 wickets.
Source link