मध्यप्रदेश

2 students on the driving seat, one started sleeping, the driver caught him and gave the handle of the auto to the other child | हादसे की आशंका: ड्राइविंग सीट पर 2 छात्र, एक सोने लगा तो ड्राइवर ने पकड़ा, दूसरे बच्चे को थमा दिया ऑटो का हैंडल – narmadapuram (hoshangabad) News


बीना में स्कूल के ओवर लोडिंग ऑटो से फिसलकर गिरने से 8 साल की बच्ची परीधि की माैत हाे गई। नर्मदापुरम में भी स्कूली बच्चों काे लाने-ले जाने वाले ऑटो चालक इनकी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं। ऑटो या स्कूल वाहन लगाकर माता-पिता घर में बे​फ्रिक हो जाते हैं लेक

.

ऑटो, स्कूल वैन में ठूंस-ठूंसकर बच्चे बैठाए जा रहे हैं। बुधवार काे स्कूल की छुट्टी हाेने के बाद आदमगढ़ रेलवे अंडरपास से ग्वालटोली की ओर जा रहे एक ऑटो में बीच में 5 बच्चे और पीछे 4 बच्चे यानी क्षमता से ज्यादा बच्चे थे ही। ड्राइवर ने आगे दो बच्चों को भी बैठा रखा। एक छात्र छपकी लेने लगा तो ड्राइवर ने एक हाथ से उसे पकड़ा।

बाजू में बैठे 12 से 14 वर्ष के दूसरे छात्र को ऑटो का हेंडल थमा दिया। छात्र एक्सलेटर देकर ट्रैफिक में ऑटो चलाता रहा। ऑटो में अन्य विद्यार्थी भी बैठे थे। भास्कर ने ऑटो ड्राइवर की इस लापरवाही का वीडियो बनाया। बीईओ नीरज उइके का कहना है आपसे इस तरह का पता चला है। हम इस विषय काे दिखवाते हैं और कार्रवाई करेंगे।

बच्चों की सुरक्षा को लेकर आखें खोल देने वाली तस्वीरें

1. आदमगढ़ अंडरपास के नजदीक ऑटो में सो रहे एक बच्चे को ड्राइवर ने संभाला। दूसरे छात्र को ऑटो का हैंडल थमा दिया। छात्र एक्सलेटर भी देता रहा और रफ्तार में ऑटो चलाता रहा। 2. मीनाक्षी चौक के पास ही ऑटो में एक छात्र झपकी ले रहा था। बिना सुरक्षा के छात्र बैठा रहा। ब्रेकर पर कई बार वह संभला। ऑटो में सपोर्ट के लिए कुछ नहीं था। फोटो – नरेन्द्र कुशवाहा

ऑटो में मोडिफाई सीट, कार्रवाई नहीं शहर में चल रहे सभी ऑटो में ऑटो ड्राइवर की सीट काे मॉडिफाई करवाकर ज्यादा बड़ी बनवा लिया जाता है। इससे ज्यादा सवारी या बच्चे बैठ सकें। सीट्स काे बड़ी कर ऑटो में ज्यादा संख्या व क्षमता से ज्यादा सवारी और स्कूली बच्चों काे भरकर परिवहन किया जाता है। पेरेंट्स भी इसका विरोध नहीं करते हैं।

वाहन चालकों काे नोटिस जारी करेंगे

^बच्चे से ऑटो चलवाना गलत है। ऐसी लापरवाही पर कार्रवाई होना चाहिए। हम सभी स्कूल संचालक से पालकों व ऑटो सहित अन्य वाहन चालकों काे नोटिस जारी करेंगे। हम स्कूल की तरफ से भी बात करेेंगे। आलोक राजपूत, सोपास जिलाध्यक्ष

चालकों पर कार्रवाई करेंगे

^ स्कूली बच्चे से इस तरह ऑटो ड्राइव करवाना गलत है। इस विषय पर हम कार्रवाई करेंगे। ऑटो चालकों काे समझाइश भी देंगे कि वे एेसा कभी भी नहीं करें। –निशा चौहान, परिवहन अधिकारी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!