प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा की स्थिति नाजुक, ICU में भर्ती: सूत्र

Ratan Tata: देश के एक सबसे बड़े कारोबारी ट्रस्ट टाटा संस के चेयरमैन एमिरेट्स रतन टाटा की तबीयत नाजुक बनी हुई है. वह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. वह अभी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने इस बारे में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. रतन टाटा 86 वर्ष हैं. सोमवार को उनको रूटीन जांच के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. उनको उम्र संबंधी कुछ परेशानियां थीं.
एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा के एक प्रतिनिधिन ने उनकी सेहत को लेकर तुरंत कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रकाशित बयान में कहा गया है कि उनकी सेहत को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
रतन टाटा 1991 में टाटा समूह के चेयरमैन बने थे. इस समूह की स्थापना 100 से अधिक साल पहले की गई थी. उनके परदादा ने इसकी शुरुआत की थी.
रतन टाटा ने 1996 में टाटा टेलीसर्विसेज और 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी कंपनियां स्थापित कीं. समूह के चेयरमैन पद से हटने के बाद उन्हें टाटा सन्स का चेयरमैन एमिरेट्स बनाया गया. टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और टाटा केमिकल्स समूह की प्रमुख कंपनियां हैं.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 20:32 IST
Source link