मध्यप्रदेश

Devs Academy and MYCC win, Avinash Singh’s double performance | इन्दौर में स्व.सुरेशचंद्र लुणावत स्मृति अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट: देव्ज एकेडमी और एमवायसीसी की जीत, अविनाश सिंह का दोहरा प्रदर्शन – Indore News


इन्दौर में IDCA के तत्वावधान में मास्टर ब्लास्टर द्वारा आयोजित स्व.सुरेशचंद्र लुणावत स्मृति अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में सीसीआय और देव्ज एकेडमी के बीच मैच खेला गया। सचिव देवाशीष निलोसे ने बताया कि सीसीआय ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर

.

अविनाश के दोहरे प्रदर्शन से एमवायसीसी जीता

इस टूर्नामेंट में दूसरा मैच एमकेसीसी और एमवायसीसी के बीच खेला गया। एमवायसीसी ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए। अविनाश सिंह ने 73 और कृष्णा पुरभिया ने 38 रन बनाए। क्रीश व अंश यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में एमकेसीसी की टीम 41 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई और यह मैच 75 रनों से हार गई। शुभ शर्मा ने 43 रन बनाए। सृजन दहायत ने 4 विकेट तथा अर्नव शर्मा व अविनाश सिंह ने 3-3 विकेट लिए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!