Free Eye Camp at Mahalaxmi Temple | आयोजक अग्रवाल समाज ने आंखों के मरीजों को अधिक संख्या में बुलाया

छतरपुर (मध्य प्रदेश)21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सरानी दरवाजा बाहर स्थित मां महालक्ष्मी मंदिर में नगर अग्रवाल समाज द्वारा 12 सितंबर को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है। शिविर का शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधुरी शर्मा द्वारा किया जाएगा।
जिला अग्रवाल समाज के मीडिया प्रभारी रामकिशोर अग्रवाल ने बताया कि सटई रोड स्थित ग्रीन एवेन्यू कालोनी निवासी गल्ला व्यापारी ओमप्रकाश अग्रवाल ब्रजपुरा वालों द्वारा पिता बेनीप्रसाद अग्रवाल व मां रामप्यारी अग्रवाल की स्मृति में लगने वाले इस शिविर में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के डाक्टरों द्वारा आंखों की जांच कर दवाई और चश्मे दिए जाएंगे। शिविर दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा।
मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए शिविर के बाद चित्रकूट ले जाया जाएगा। मरीजों के जाने-आने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। शिविर में मरीजों के लिए खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। अग्रवाल समाज के नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आंखों के मरीजों से अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। मरीज आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर लेकर आएं
Source link