मध्यप्रदेश
Advisory of State Cyber Police… | स्टेट साइबर पुलिस की एडवाइजरी…: बैंक, बीमा और पेंशन संबंधी मैसेज पर अलर्ट रहें बुजुर्ग – Gwalior News

बुजुर्गों के साथ लगातार साइबर फ्रॉड को लेकर स्टेट साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें फ्रॉड के तरीके और बचाव के बारे में बताया गया है। वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इनमें बुजुर्ग ही सबसे ज्यादा फंस रहे है
.
सावधानी… इन्वेस्टमेंट के नाम पर किसी भी प्रकार के ग्रुप में न जुड़ें
- बच्चों की गिरफ्तारी दिखाकर पैसे मांगने वालों से सावधान रहें। डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है।
- सोशल मीडिया पर इन्वेस्टमेंट, टास्क ट्रेडिंग पर लाभ पहुंचाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस तरह के ग्रुप में न जुड़ें।
- बैंक, बीमा, पेंशन के नाम से जीवन प्रमाण पत्र, पैन कार्ड या अन्य कॉल, मैसेज धोखाधड़ी के लिए हो सकते हैं।
यह न करें… ऑनलाइन मित्र द्वारा भेजा गया महंगा गिफ्ट प्राप्त करने के लालच में कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्ज के नाम पर कभी भी पैसा जमा न करें। वॉट्सएप या अन्य मैसेंजर पर आने वाले वीडियो कॉल को स्वीकार न करें। जब तक आप संबंधित व्यक्ति को जानते न हों। अपनी निजी तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया पर किसी के साथ साझा न करें।
Source link