Mp News: Complete The Sleemanabad Tunnel Construction Work Within The Time Limit, Cm Gave Instructions – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्लीमनाबाद टनल के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और इसे निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में आयोजित इस बैठक में उन्होंने कहा कि आवासीय क्षेत्र के नीचे टनल निर्माण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
डॉ. यादव ने बताया कि बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत स्लीमनाबाद टनल एक मेगा प्रोजेक्ट है, जो जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना और रीवा सहित आसपास के जिलों के किसानों को सिंचाई और ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराएगा। औद्योगिक इकाइयों को भी नहर प्रणाली के माध्यम से जल आपूर्ति होगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के अन्य मेगा प्रोजेक्ट की सतत मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन डैशबोर्ड बनाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Source link