Artwork stolen after burglary at central-bank official’s home | नर्मदापुरम में बैंक अधिकारी के घर चोरी: सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए चोर, 30 हजार कैश सहित कीमती सामान गायब – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम शहर के मालाखेड़ी स्थित साईं विहार कॉलोनी में सेंट्रल बैंक अधिकारी के सूने मकान में चोरों ने सेंधमारी की। चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखा कैश और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चुरा लिया, ताकि प
.
चोरी की वारदात 22-23 जनवरी की दरमियानी रात को हुई। घटना 26 जनवरी की शाम को उजागर हुई, जब बैंक अधिकारी भोपाल से लौटे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 30 हजार रुपए कैश समेत कुल 50 हजार रुपए के सामान की चोरी का केस दर्ज किया है।
अलमारी में रखा सामान ले गए चोर।
फरियादी अशोक कुशवाह, जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नर्मदापुरम शाखा में अधिकारी हैं, उन्होंने बताया कि वे 21 जनवरी को पत्नी के साथ भोपाल गए थे। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे थे। 22-23 जनवरी की रात को घर का वाईफाई बंद हो गया, जिसे उन्होंने तकनीकी खराबी समझा। 26 जनवरी शाम 7 बजे जब वे भोपाल से लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर अलमारी खुली थी और सामान बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब था।
देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि सूने मकान में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस जांच करने मौके पर पहुंची।
Source link