Bus driver died due to sudden deterioration in his health | बस ड्राइवर की अचानक तबियत बिगड़ने से मौत: सीएम राइज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेने के लिए सुबह पहुंचा था गांव – Neemuch News

नीमच के मनासा सीएम राइज स्कूल के बस ड्राइवर की मंगलवार सुबह करीब 9 बजे अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह रोजाना की तरह बच्चों को लेने के लिए गांव में निकला था। जब वह बालागंज गांव के बस स्टैंड पर बस खड़ीकर बाहर बच्चों के बस में बैठने का इंतजार कर रहा
.
तबीयत बिगड़ने के बाद लोगो की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा के शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया।
जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बस ड्राइवर राधेश्याम (42) पिता मोडीराम धनगर निवासी गागनिया खेड़ी तहसील मनासा का रहने वाला है।
गौरतलब है कि मनासा सीएम राइज स्कूल की बस रोजाना ग्राम बालागंज, जामुनिया रावजी और अखेपुर से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेने आती है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घटना पर दुख जताते हुए ड्राइवरों के स्वास्थ्य परीक्षण करने और नियुक्त के पहले हेल्थ हिस्ट्री देखने की बात कही है।
Source link