The body of a missing youth was found in a well | कुएं में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव: पैर में बंधा मिला बड़ा पत्थर, सुसाइड या मर्डर के एंगल को लेकर जांच में जुटी पुलिस – Harda News

हरदा जिले के टिमरनी थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुहागपुर में सोमवार रात को कुएं में एक युवक का शव मिला। गांव के पास एक खेत के कुएं में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके
.
मृतक की पहचान टिब्लू पिता बलराम गोंड(30) के रूप में हुई है, जो कि मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है। युवक बीते तीन दिनों से अपने घर से लापता था। वहीं शव के पैरों में बड़ा पत्थर बंधा मिला है।मृतक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने के चलते परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी।
इस मामले को लेकर एसडीओपी तलया का कहना है कि शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने सुसाइड किया है या उसकी हत्या हुई है। पुलिस दोनों एंगल को लेकर जांच कर रही है।
कुएं में शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
Source link