1 kg gold was recovered from 4 people, court filed a case | सोना तस्करी का मामला: 4 लोगों से मिला था 1 किग्रा सोना, कोर्ट ने दर्ज किया केस – Gwalior News

वर्ष 2022 में एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मिला था विदेशी सोना
.
विदेशी सोना लेकर मुंबई से ग्वालियर की यात्रा कर रहे चार लोगों के खिलाफ कोर्ट ने केस दर्ज कर लिया है। डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) यानी कि राजस्व आसूचना निदेशालय की क्षेत्रीय इकाई के आवेदन पर ये कार्रवाई की गई है। घटना 3 दिसंबर 2022 की है, जब ग्वालियर एयरपोर्ट से रामपुर (उप्र) जिले के चार रहवासियों से लगभग एक किलोग्राम सोना बरामद किया गया।
चूंकि, सोने का मूल्य एक करोड़ से कम था। इसलिए चारों को अगले दिन ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। एक्ट के प्रावधान का पालन करते हुए डीआरआई ने अब जिला न्यायालय में केस दर्ज कराया है। अगस्त में सीजेएम कोर्ट में इसके संबंध में आवेदन दिया गया था, जिसे 24 सितंबर को स्वीकार किया गया।
प्रकरण की जानकारी देते हुए डीआरआई के स्टैंडिंग काउंसिल प्रवीण सुरंगे ने बताया – गुप्त जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई थी। सूचना मिली थी कि कुछ लोग तस्करी के उद्देश्य से विदेश से सोना लेकर ग्वालियर आ रहे हैं। तलाशी लेने पर पता चला कि रिसालत अली, मोहम्मद अनीस, मंसूर आलम और अनवर अली (सभी निवासी रामपुर, उप्र के) के पास से सभी के पास एक-एक बस्ता पाया गया।
जिसमें पैंसिल और पेस्ट पाया गया। विभाग ने सोने की शुद्धता व कीमत का आंकलन करने के लिए मूल्यांकन अधिकारी को तलब किया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि सोने का कुल वजन लगभग 1035.10 ग्राम है। इसकी शुद्धता 24 कैरेट है और मूल्य 56.64 लाख रुपए है। रिपोर्ट में ये भी खुलासा किया कि जब्त सोना विदेशी है क्योंकि उस पर हॉलमार्क या बीएसआई का मार्क नहीं था। न्यायालय में प्रस्तुत आवेदन में ये भी दावा किया गया कि चारों लोगों के पास एक किलोग्राम सोने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
Source link