मध्यप्रदेश

Son, who had served 12 years sentence in jail, killed his father with an axe, also attacked another youth, referred to Sagar in critical condition, | पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की: 6 महीने पहले ही जेल से छूटा था, भाई भी ग्रामीण पर जानलेवा हमले के आरोप में बंद – Raisen News

रायसेन जिले के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत आने वाले टेकापार कलां गांव में बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यान रात करीब 12 बजे की है। गुड्डा चढ़ार उम्र 55 वर्ष और भाईराम आदिवासी निवासी बसा बेरखडी, जिला सागर दोनों

.

उसी समय मृतक गुड्डा चढ़ार के मझले पुत्र तुलाराम चढ़ार उर्फ पिंटू ने कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर दिया। जिससे गुड्डा चढ़ार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भाईराम आदिवासी को गंभीर हालत में सागर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक का पुत्र आरोपी तुलाराम चढ़ार अपहरण और बलात्कार के आरोप में करीब 10 वर्ष की जेल से सजा काटकर 6-7 महीने पहले घर आया था तब से वह कुछ मानसिक रूप से बीमार था।हर वक्त अपने पिता से एक ही बात बोलता था कि मैं कुल्हाड़ी से तेरी हत्या कर दूंगा। आरोपी हत्या करके फरार हो गया। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

बड़ा भाई भी कुल्हाड़ी से हमला कर चुका
जिस युवक ने पिता की हत्या की उसका बड़ा भाई धनीराम चढ़ार भी गांव के नारायण रजक नामक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर घायल कर चुका है। उस मामले में वह करीब चार साल से जेल में बंद है। पुलिस ने आरोपी तुलाराम चढ़ार पर मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आरोपी फिलहाल फरार है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!