मध्यप्रदेश
Digvijay wrote letter to CM Mohan on Harda accident | हरदा हादसे पर दिग्विजय ने सीएम मोहन को लिखा लेटर: ऐसी घटनाएं रोकने सरकार को दिए 4 सुझाव, कहा- तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री भेजें MP के अफसरों का दल – Bhopal News

भोपाल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इसी महीने 6 फरवरी को हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इस घटना में दो सौ से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इनमें से कई लोगों का इलाज चल रहा है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन यादव को लेकटर लिखकर 4 सुझाव दिए हैं।
- भारत देश के 90 फीसदी पटाखों का उत्पादन तमिलनाडु के सिवाकाशी में होता है। मप्र सरकार के अफसरों की टीम सिवाकाशी भेजनी चाहिए।जो वहां पर विस्फोटकों का उपयोग करके पटाखों के निर्माण करने और सुरक्षा संबंधी पहलुओं का अध्ययन करे और मप्र के लिए एक दोषमुक्त नीति तैयार करे।
- मप्र सरकार को पटाखों के निर्माण के लिए लाइसेंसिंग नीति में निर्धारित मानदंडों के अनुसार खासकर अग्नि सुरक्षा से संबंधित जरूरी निरीक्षणों को सख्ती से लागू कराया जाए।
- पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों के एक किमी के दायरे में कोई बस्ती नहीं होनी चाहिए।
- मौजूदा फैक्ट्रियों को बस्ती से कम से कम 1 किमी दूर तत्काल स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
न्यायिक जांच कराए सरकार दिग्विजय सिंह ने पत्र के अंत में
Source link