मध्यप्रदेश

ताला तोड़कर अंदर घुसे बदमाश, नकदी, DVR सिस्टम सहित कपड़े ले गए चोर | The miscreants entered inside by breaking the lock, thieves took cash, clothes including DVR system

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • The Miscreants Entered Inside By Breaking The Lock, Thieves Took Cash, Clothes Including DVR System

धार41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धार के नौगांव क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। कल रात के समय बदमाशों ने नौगांव में स्थित पुराने आरटीओ कार्यालय के पास एक होटल सहित दो दुकानों को निशाना बनाया। बदमाश होटल और एक दुकान से नगदी रुपए सहित कैमरे की रिकार्डिंग के पूरे डीवीआर सिस्टम लेकर फरार हो गए है। वहीं एक अन्य दुकान से पहनने की जिंस, टी-शर्ट सहित जरकीन लेकर गए है।

बदमाश तीन-तीन नग कपड़े लेकर गए हैं, इससे आशंका व्यक्त की जा रही हैं, कि बदमाशों की संख्या तीन हो सकती है। इधर होटल व्यापारी ने चोरी होने की सूचना नौगांव पुलिस टीम को दी है। खबर लिखे जाने तक मामले में प्रकरण दर्ज नहीं हो पाया हैं, पूरे मामले की जांच में अब नौगांव पुलिस टीम जुट गई है।

दो माह में 12 स्थानों पर चोरी

दरअसल इन दिनों नौगांव क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ चुकी है। नौगांव के मुख्य मार्ग सहित रामकृष्ण कॉलोनी में पिछले दो माह में 12 स्थानों पर चोरी की वारदात हो चुकी है। इन घटनाओं के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

इधर, कल रात्रि के समय फिर मुख्य रोड पर टीनशेड में बनी होटल और 2 दुकानों को बदमाशों ने निशाना बनाया। बदमाश सबसे पहले अर्पित पलासिया की अप्पुदा ढाबा होटल में ताला तोड़कर अंदर की और घुसे। यहां गल्ले में रखे नगदी करीब 4500 रुपए चोरी कर लिए। इस होटल के पास में स्थित सीमेंट के थोक विक्रेता की मां भगवती ट्रडर्स दुकान में बदमाश घुसे। होटल और दुकान के बीच में एक खिड़की बनी हुई हैं। इसी से बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!