Pickup rams into Chunari Yatra, innocent girl dies | चुनरी यात्रा में घुसी पिकअप, बालिका की मौत: छिंदवाड़ा के हर्रई में हुआ हादसा; ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा – Chhindwara News

छिंदवाडा जिले के हर्रई में साेमवार को चुनरी यात्रा में जा रही एक 9 वर्षीय बालिका को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसा शाम करीब 4 बजे हर्रई बायपास पर हुआ। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनाें ने डॉक्टर पर इल
.
जानकारी के अनुसार सोमवार को खेड़ापति माता मंदिर हर्रई से कोकनपाठ झंडे वाली माता मंदिर तक चुनरी यात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान शाम करीब 4 बजे हर्रई बायपास पर बालिका रुही पिता सतीश कहार यात्रा से बाहर होकर सड़क पार कर रही थी।
इस दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन (एमपी28जी4738) ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद खून से लथपथ हालत में परिजन रुही को उपचार के लिए अस्पताल लाए, जहां उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों का आरोप- सही उपचार नहीं मिलने की वजह से हुई मौत
बालिका की मौत के बाद ग्रामीण भड़क गया और उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। उन्हाेंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों के अभाव में सही उपचार नहीं मिलने की वजह से रुही ने दम तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और शव का पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी।
फिलहाल पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। जबकि पिकअप चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
Source link