Mp Election:इंदौर के 119 साल पुराने मंदिर से रोड शो शुरू करेंगे पीएम, गणपति के श्रृंगार में लगते हैं 15 दिन – Mp Election: Pm Modi Will Start The Road Show After Bada Ganpati Darshan

MP Election: PM Modi
– फोटो : Amar Ujala/Rahul Bisht
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को इंदौर में रहेंगे। पीएम शाम पांच बजे देवदर्शन कर बड़ा गणपति चौराहे से रोड शो शुरू करेंगे। करीब 45 मिनट का रोड शो बड़ा गणपति से शुरू होकर 1.6 किमी की दूरी तय करते हुए राजवाड़ा पहुंचेगा। पीएम के इस रोड शो के रास्ते को दोनों तरफ केसरिया कपड़ा लगाकर भगवा कॉरिडोर बनाकर सजाया गया है। पीएम बड़ा गणपति चौराहा से खुली गाड़ी पर सवार होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी गाड़ी पर सवार हो सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी झाबुआ में सभा को संबोधित करने के बाद इंदौर पहुंचेंगे।
विजयवर्गीय ने यहां से दर्शन कर की थी शुरुआत
पीएम अपने रोड शो की शुरुआत उसी बड़ा गणपति मंदिर से करने जा रहे है, जहां से कैलाश विजयवर्गीय ने उम्मीदवारी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा था, ‘सच कह रहा हूं, मैं अंदर से खुश नहीं हूं। इसलिए कि मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा ही नहीं थी। चुनाव लड़ने का एक माइंड सेट होता है। अपने को तो जाना है भाषण देना है। अब अपन बड़े नेता हो गए हैं। हाथ जोड़ने कहां जाएं। भाषण देना है और निकल जाना है। मैंने तो यही सोचा था। 27 सितंबर को टिकट तय होने के बाद कैलाश विजयवर्गीय सपरिवार बड़ा गणपति मंदिर पहुंचे थे। यहां पूजा अर्चना के बाद उन्होंने अपने प्रचार की शुरुआत की थी।
पीएम मोदी का रोड शो इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से शुरू होकर इंदौर की विधानसभा चार होते हुए इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन पर जाकर खत्म होगा। मोदी का रोड शो सबसे ज्यादा इंदौर एक में रहेगा। बड़ा गणपति से लेकर खजूरी बाजार तक का आधा हिस्सा यानी लगभग एक किमी का क्षेत्र इंदौर एक में आता है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के संजय शुक्ला से है। जबकि खजूरी बाजार से राजबाड़ा तक का 300 किमी का हिस्सा इंदौर तीन में आता है। इस सीट से भाजपा के प्रत्याशी गोलू शुक्ला हैं। कांग्रेस से पिंटू जोशी मैदान में हैं। यह दोनों हॉट सीट मानी जा रही हैं। वहीं गोराकुंड चौराहे के पास जाने वाली गली का पूरा क्षेत्र इंदौर चार में आता है।
101 बटुक मंत्रोच्चार से करेंगे पीएम का स्वागत
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी शाम चार बजे विशेष विमान से इंदौर एयरपोर्ट आएंगे। यहां से वे सीधे रोड शो के मार्ग पर पहुंचेंगे। जहां बड़ा गणपति चौराहे पर 101 बटुक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीएम की अगवानी करेंगे। इसके बाद पीएम का रोड शो शुरू होगा। पीएम के रोड के लिए बनाए गए भगवा कॉरिडोर में काशी विश्वनाथ, महाकाल लोक, एकात्म धाम, अयोध्या के राम मंदिर सहित केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को लेकर बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। पीएम के रोड शो के रास्ते में ढोल नगाड़े, ताशा पार्टी के साथ ही पीएम की पुष्प वर्षा के साथ अगवानी होगी।
Source link